India Vs England 5th Test Live: भारत को पहली पारी में 259 रनों की बढ़त, एंडरसन ने पूरे किए 700 विकेट, इंग्लैंड की खराब शुरुआत – India Vs England 5th Test India leads by 259 runs in the first innings Anderson completes 700 wickets

09 03 2024 ind vs eng 5th test 9 3 2024


India Vs England 5th Test :भारत की पहली पारी मैच के तीसरे दिन 477 रनों पर खत्म हुई।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Sat, 09 Mar 2024 11:40 AM (IST)

Updated Date: Sat, 09 Mar 2024 11:40 AM (IST)

धर्मशाला, स्पोर्ट्स डेस्क India Vs England 5th Test । पांचवें क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड के पहली पारी में 218 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी तीसरे दिन शनिवार को 477 रनों पर खत्म हुई। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसने 103 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे।

कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शतकों सहित भारतीय बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। कुलदीप यादव (30) और जसप्रीत बुमराह (20) ने निचले क्रम में नौंवे विकेट के लिए 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इंग्लैंड के शोएब बशीर ने 173 रन देकर पांच विकेट लिए।

naidunia_image

पहले तेज गेंदबाज व कुल तीसरे गेंदबाज बनें

कुलदीप के इस विकेट के साथ ही एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए। एंडरसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनें। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वालों की सूची में केवल स्पिनर ही शामिल थे। अभी तक केवल तीन गेंदबाज ही इस उपलब्धि को हासिल कर सके हैं। एंडरसन से पहले श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं। एंडरसन ने अपने 21 साल लंबे करियर में अभी तक 187 टेस्ट खेलें हैं। उनसे ज्यादा किसी विशेषज्ञ गेंदबाज ने इतने टेस्ट नहीं खेले हैं। इस टेस्ट के शुरू होने से पहले एंडरसन के 186 टेस्ट मैचों ने 698 विकेट थे।

  • ABOUT THE AUTHOR
    defalt imgunnamed

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव



Source link