नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलने गई है, जहां कई चुनौतियों का सामना करना है। भारतीय खिलाड़ी इन दिनों अच्छा प्रदर्शन कर जीतने के लिए अभ्यास में खूब पसीना बहा रहे हैं। अभ्यास के साथ ही कुछ खिलाड़ियों सैर सपाटा करते भी नजर आ रहे हैं।
इस बीच हार्दिक पांड्या दो स्टीयरिंग वाली बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जहां उनके साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बैठे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में हार्दिक पाड्या बाइक को फर्राटेदार लगवाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वेलिंगटन की सड़कों कप बताया जा रहा है। केन विलियमसन भी सवारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
- न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया वीडियो
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या काला चश्मा पहनकर एक दमदार स्वैग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ वहां की फेमस क्रोकोडाइल बाइक चलाते देखे जा रहे हैं। ये बाइक काफी अजीबोगरीब है।
बाइक में दो स्टीयरिंग मौजूद हैं और नीचे दो पैडल भी नजर आ रहे हैं। इसे चलाने के बाद ही बाइक की रफ्तार बढ़ रही है। वहीं इसे चलाते समय दोनों ही खिलाड़ियों का कोर्डिनेशन भी दमदार दिख रहा हैं और दोनों मजे के मूड में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं केन विलियमसन भी पेंडल मारते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पहला टी-20 मैच 18 नवंबर को खेलने जा रही है। न्यीजलैंड की टीम ने भई तैयारिया शुरू कर दी, जहां सीरीज काफी दिलचस्प होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच टीम इंडिया पहले 3 T20I और फिर 3 ODI मैच होने हैं। T20I टीम की कमान हार्दिक पांड्या को जबकि वनडे की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।