IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने चली बड़ी चाल, तीसरे टेस्ट में इस घातक गेंदबाज को प्लेइंग 11 में किया शामिल – India vs england rajkot test 2024 england playing xi from 3rd test match mark wood ben stokes 100th test

14 02 2024 markwoodnews


IND vs ENG 3rd Test 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। मार्क वुड हैदराबाद टेस्ट का हिस्सा थे। दूसरे टेस्ट में कप्तान स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन को मौका दिया था।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 04:59 PM (IST)

Updated Date: Wed, 14 Feb 2024 04:59 PM (IST)

मार्क वुड राजकोट टेस्ट में खेलेंगे।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 3rd Test 2024: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ी चाल चली है और तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया है। पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले मार्क को राजकोट टेस्ट में मौका मिला है। सीरीज में पहली बार इंग्लैंड टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। मार्क वुड हैदराबाद टेस्ट का हिस्सा थे। दूसरे टेस्ट में कप्तान स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन को मौका दिया था। शोएब बशीर ने दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे। मार्क वुड प्लेइंग 11 में बशीर की जगह आएंगे। वुड के आने से टीम की गेंदबाजी आक्रमण को संतुलन मिलेगा। जबकि टॉम हार्टली, रेहान अहमद और जो रूट स्पिन की जिम्मेदारी निभाएंगे।

बेन स्टोक्स करेंगे टेस्ट मैंचों का शतक पूरा

राजकोट टेस्ट बेन स्टोक्स के लिए अहम होने वाला है। ये उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच है। मंगलवार को ओली पोप ने बेन को लेकर कहा कि उनके करियर के लिए स्पेशल लम्हा है। उन्होंने 2022 में टेस्ट की कप्तानी ली थी। बता दें दूसरे टेस्ट मैंच में इंग्लैंड 106 रन से हार गई थी। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड टीम दुबई रवाना हो गई थी। उन्होंने कोई अभ्यास नहीं किया। टीम दो दिन पहले राजकोट पहुंची है।

राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

  • ABOUT THE AUTHOR
    defalt imgunnamed

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह



Source link