मुझे कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार होगा एल्विश यादव…मैक्सटर्न का आरोप बदली है FIR, हरियाणा CM से की इंसाफ की रिक्वेस्ट

MixCollage 09 Mar 2024 08 30 AM 5473 1709953248781 1709953260203


Elvish Yadav Youtuber maxtern Fight: एल्विश यादव ने हाल ही में यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट की जिसको लेकर काफी बवाल हुआ पड़ा है। मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई। हालांकि अब मैक्सटर्न का कहना है कि उनकी एफआईआर बदल दी गई है और जो उन्होंने अटेम्प टू मर्डर की शिकात की थी वो पुलिस ने एफआईआर में लिखी ही नहीं है। मैक्सटर्न ने वीडियो शेयर कर मामले की पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ भी हो जाता है तो उसके जिम्मेदार एल्विश होंगे।

वीडियो में मैक्सटर्न कहते हैं, ‘आज मैंने देख लिया अगर आपके पास पैसा है तो आप एफआईआई भी बदल सकते हो। एल्विश ने जो लोकेशन दी थी वो उसके घर की थी। लेकिन मेरा मन किया कि उसे मेरे लोकेशन पर बुलाना चाहिए। मेरा मकसद था चीजों को क्लीयर करने की। मैंने पूरी तैयारी की थी कि एल्विश भाई आएंगे तो बैठेंगे मैंने सोफे रखे थे। लेकिन वो आए और मारना शुरू कर दिया। उनके साथ कुछ लोगों ने भी मारा।’

स्पाइन पर मारा

‘अब जब लड़ाई हुई एल्विश ने अपने घुटनों से मेरे नाक पर मारा। वहीं बगल से उन्होंने फोन उठाकर मेरे स्पाइन पर मारा और यह आप जानते हैं कि अगर स्पाइन टूट जाती तो जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो सकते हो। उसने फिर जान से मारने की धमकी भी दी कम से कम 3 बार। ऑफ कैमरा भी कई बार जान से मारने की धमकी दी।’

एफआईआर बदल दी

मैक्सटर्न ने कहा, ‘उसके बाद जो एल्विश के साथ लोग थे उन्होंने मुझे बोला कि सॉरी बोल दो। मैंने मना कर दिया कि मैं सॉरी नहीं बोलूंगा क्योंकि मेरी गलती नहीं है। एल्विश ने भी कोशिश की मुझे सॉरी बुलवाने की, लेकिन मैंने मना कर दिया। अब शुरू में मुझे लगा मेरे होठ पर चोट लगी है, लेकिन फिर मेरे पूरे स्पाइन में दर्द होने लगा कि मैं सो नहीं पाया। इसके बाद मैं मैक्स अस्पताल गया मेडिकल करवाने के लिए उन्होंने बोला बिना एफआईआर के नहीं होगा। हम फिर एफआईआर के लिए गए और वहां एसएचओ ने इंस्पेक्टर से बात की और कहा कि इसे पब्लिक मत करना और गुप्त रखना। मैं समझ गया था कि एफआईआर को दबाने की कोशिश की जाएगी। हुआ भी वही मैंने पढ़ा कि एल्विश पर एक भी वो सेक्शन नहीं लगा जो एफआईआर पर मैंने लिखवाई थी। अटेम्प टू मर्डर का एक भी सेक्शन नहीं है। तो कुल मिलाकर मैं क्या समझूं कि अगर आपके पास पैसा है तो आप एफआईआर भी बदल सकते हो। मतलब हरियाणा में इतना गुंडागर्दी चल रही है कि एक बंदा आता है और मारता है और उसको पुलिस ने पकड़ा ही नहीं। वो बंदा हंस रहा होगा कि उसके साथ कुछ नहीं हुआ।’

मैक्सर्ट ने आगे हरियाणा के मुख्यमंत्री से रिक्वेस्ट करते हुए कहा, ‘मैं हरियाणा के सीएम से रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि इस गुंडे एल्विश यादव को अरेस्ट करवाओ। इसका बैकग्राउंड बहुत खराब है। इससे हमारा यूथ गलत सीख रहा है। मैं इंडिया के कानून पर भरोसा करता हूं, लेकिन यहां इंसाफ नहीं मिला तो यह इंडिया के कानून की हार है। मैं आप लोगों से रिक्वेस्ट करूंगा कि गुरुग्राम पुलिस और खट्टर जी को टैग करो और उनसे रिक्वेस्ट करो कि एल्विश यादव को इस गुंडे को अरेस्ट करवाओ। यह इंसान मारकर जाता है और इंस्टाग्राम स्टोरी डालता है वर्क डन तो खुल्लम खुल्ला यही है कि वो वॉयलेंस को प्रमोट कर रहा है और उसे पता है उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। मुझे एफआआर हीं मिली है और लगता है मिलेगी भी नहीं।’

कुछ हुआ तो एल्विश जिम्मेदार

आखिर में मैक्सटर्न कहते हैं कि अगर मुझे कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार एल्विश यादव, उसके साथी और गुरुग्राम पुलिस होगी जिसने मेरी एफआईआर को पूरा बदल दिया। यह इंडियन कानून की बेइज्जती है, यह तो मैंने देख लिया।



Source link