HPSC HCS Notification 2023 in Hindi: जारी हुआ हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का नोटिफिकेशन, 16 फरवरी से करें आवेदन

HPSC 2023 compressed


HPSC HCS 2023 Recruitment Notification in Hindi : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और अन्य संबद्ध के 95 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो रही है. पदों की विस्तृत जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और अन्य के लिए यहाँ देखें डिटेल्स 

Sonal Mishra
HPSC 2023 नोटिफिकेशन जारी

HPSC 2023 नोटिफिकेशन जारी

HPSC Notification 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य की सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस बार आयोग राज्य सिविल सेवा के 95 पदों पर भर्तियाँ करेगा. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो रही है और ये प्रक्रिया 12 मार्च 2023 तक जारी रहेगी. इस निर्धारित अवधि में उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों पर भर्ती के लिए प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन मई 2023 में किया जाएगा. जबकि मेंस परीक्षा का आयोजन जुलाई या अगस्त माह में किया जायेगा.    

HPSC Notification 2023 महत्वपूर्ण पॉइंट्स :

संस्थान का नाम हरियाणा लोक सेवा आयोग 
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 16 फरवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 
पदों की कुल संख्या 95 पद
ऑनलाइन आवेदन लिंक http://hpsc.gov.in
प्रारम्भिक परीक्षा तिथि मई 2023 
मुख्य परीक्षा तिथि जुलाई/ अगस्त 2023 
इंटरव्यू तिथि  जल्द घोषित होगी

 

HPSC Notification 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :

अधिसूचना जारी होने की तिथि  9 फरवरी 2023 
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 16 फरवरी 2023 
आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 
प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि  मई 2023

 

HPSC Notification 2023 पदों का विवरण :

हरियाणा सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव ब्रांच)  10 पद 
DSP 6 पद 
ETO 4 पद    
DFSC  2 पद 
A क्लास तहसीलदार 4 पद
ARCS  2 पद 
AETO 13 पद 
BDPO  8 पद 
ट्रेफिक मैनेजर  3 पद 
DFSO  2 पद 
AEO 6 पद
A क्लास नायब तहसीलदार 35 पद 
कुल पद 95 पद 

 

HPSC Notification 2023 परीक्षा की योजना :

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 3 चरणों में किया जायेगा – प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू  

प्रीलिम्स परीक्षा – प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन मई माह में किया जायेगा. इस परीक्षा में 100-100 अंकों के दो पेपर होंगे. दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के (बहुविकल्पी) प्रश्नों के होंगे और प्रत्येक पेपर दो घंटे की अवधि का होगा. दोनों प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओँ में होंगे और दोनों में ही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (0.25) अंकों की नकारात्मक मार्किंग की जायेगी. इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन केवल पेपर-1 के आधार पर किया जायेगा लेकिन उम्मीदवारों को पेपर-2 में 33 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे.

मुख्य परीक्षा – प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. इस परीक्षा में 4 पेपर होंगे. जिसमें पेपर-1 – इंग्लिश का होगा, ये पेपर-100 अंकों का होगा. पेपर-2 हिंदी का होगा और ये पेपर भी 100 अंकों का होगा. पेपर -3 जनरल स्टडीज का होगा और ये पेपर -200 अंकों का होगा. पेपर-4 ऑप्शनल होगा और ये भी 200 अंकों  का होगा. 

इंटरव्यू – मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा और इसमें सफल उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया जायेगा.

  
HPSC Notification 2023 पात्रता :

उम्मीदवारों का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.

अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 
          
HPSC Notification 2023 आवेदन प्रक्रिया :

उम्मीदवारों को वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य साधन / तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।     



Source link