राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए 138 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 सितंबर 2022 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों की भर्ती से सम्बंधित डिटेल्स यहाँ पढ़ें I

INCOIS Recruitment
INCOIS Recruitment 2022: भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) में 138 संविदा पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI ये भर्तियाँ राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं में वर्ष 2021-26 की अवधि के लिए की जाएँगी I विज्ञापन (सं.INCOIS/RMT/04/2022) के अनुसार, परियोजना वैज्ञानिक (I, II, III), परियोजना वैज्ञानिक प्रशासनिक सहायक, परियोजना सहायक, विशेषज्ञ/परामर्शक के पदों पर संविदा के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए ये भर्तियाँ की जानी हैं, परियोजना की अवधि तक इस अवधि को वर्ष-दर-वर्ष बढ़ाया जा सकता है।
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र(INCOIS) की विभिन्न परियोजनाओं में भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार INCOIS की आधिकारिक वेबसाइट, incois.gov.in पर दिए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 9 सितंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने प्रमाण-पत्रों की प्रतियों के साथ-साथ अपने हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को भी अपलोड करना होगाI
INCOIS द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार, परियोजना वैज्ञानिक-III पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषयों में एमएससी या एमटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं, परियोजना वैज्ञानिक-II के लिए समान योग्यता के साथ न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है। इससे कम अनुभव वाले परियोजना वैज्ञानिक-I के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर साइंस से बीएससी या बीसीए या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और भर्ती के अन्य विवरणों के लिए INCOIS भर्ती 2022 विज्ञापन देखें।
INCOIS Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन की अंतिम तिथि- 09 सितंबर 2022
INCOIS Recruitment 2022 पदों का विवरण :
कुल पद – 138 पद
परियोजना वैज्ञानिक III – 09 पद
परियोजना वैज्ञानिक II – 23 पद
परियोजना वैज्ञानिक I – 59 पद
परियोजना सहायक – 36 पद
परियोजना वैज्ञानिक
प्रशासनिक सहायक -6 पद
विशेषज्ञ परामर्श -05 पद
INCOIS Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता :
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ओशनिक साइंस / एटमोस्फियरिक साइंस / क्लाइमेट साइंस / मरीन साइंस / मीटीअरालजी / ओसनोग्राफी / फिजिकल ओसनोग्राफी/ फिजिक्स / मैथ्स / जूलॉजी विथ फिशरी/ फिशरी साइंस [या] मैकेनिकल / एनवायरनमेंट / कैमेस्ट्री / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में परास्नातक डिग्री (M.Sc., M.Tech., M.Sc. (Tech.)) या इसके समकक्ष डिग्री।
INCOIS Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, incois.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I