राहुल गांधी ने संसद की कार्यवाही में खुद के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे अपमानित किया, लेकिन उनके शब्द नहीं हटाए गए।
India
oi-Anjan Kumar Chaudhary


कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
अडानी
मसले
पर
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
पर
जमकर
हमले
किए
हैं।
संसद
में
अपने
भाषण
के
अंश
हटाए
जाने
से
तिलमिलाए
कांग्रेस
सांसद
ने
आज
अपने
संसदीय
क्षेत्र
केरल
के
वायनाड
में
पीएम
मोदी
पर
फिर
से
गौतम
अडानी
के
साथ
साठगांठ
के
आरोप
लगाए
हैं।
उन्होंने
दावा
किया
है
कि
संसद
में
जवाब
देते
समय
पानी
पीते
हुए
पीएम
मोदी
के
हाथ
कांप
रहे
थे
और
उन्हें
बार-बार
पानी
पीना
पड़
रहा
था।
उन्होंने
यह
भी
आरोप
लगाया
है
कि
प्रधानमंत्री
ने
उनका
सीधा
अपमान
किया,
लेकिन
उनके
शब्द
संसदीय
कार्यवाही
से
नहीं
हटाए
गए।

मैंने
लोकसभा
स्पीकर
को
सारे
सबूत
भेज
दिए-
राहुल
गांधी
केरल
के
वायनाड
में
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
आज
फिर
से
अडानी
मुद्दे
को
गर्माने
की
पूरजोर
कोशिश
की
है।
उनके
निशाने
पर
सीधे
तौर
पर
पहले
की
तरह
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ही
थे।
कांग्रेस
सांसद
ने
कहा
कि
‘संसद
में
मेरे
भाषण
के
कुछ
हिस्से
हटा
दिए
गए।
मैंने
किसी
का
अपमान
नहीं
किया।
मुझसे
कहा
गया
था
कि
मैंने
जो
कुछ
भी
कहा,
उसके
संबंध
में
सबूत
दिखाऊं
और
मैंने
लोकसभा
स्पीकर
को
एक
पत्र
लिखा
है,
जिसमें
उनकी
ओर
से
हटाए
गए
प्रत्येक
बिंदु
के
समर्थन
में
सबूत
हैं।’

देश
के
प्रधानमंत्री
मेरा
सीधा
अपमान
करते
हैं-
वायनाड
के
सांसद
राहुल
गांधी
ने
आरोप
लगाया
कि
‘मुझे
उम्मीद
नहीं
है
कि
मेरे
शब्दों
को
रिकॉर्ड
में
शामिल
करने
की
अनुमति
मिलेगी।
देश
के
प्रधानमंत्री
मेरा
सीधा
अपमान
करते
हैं,
लेकिन
उनके
शब्द
रिकॉर्ड
से
नहीं
हटाए
जाते
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
मेरा
नाम
गांधी
क्यों
है,
नेहरू
क्यों
नहीं….’
जब
पीएम
पानी
पी
रहे
थे
तो
उनके
हाथ
कैसे
कांप
रहे
थे-
राहुल
गांधी
राहुल
गांधी
ने
अपनी
ओर
से
दावा
करने
में
कोई
भी
कसर
नहीं
छोड़ी
है।
उन्होंने
कहा,
‘सच्चाई
हमेशा
सामने
आ
जाती
है।
आपको
सिर्फ
इतना
करना
है
कि
जब
मैं
बोल
रहा
था
तब
मेरे
चेहरे
को
और
उनके
चेहरे
को
देखें।
देखिए
कि
पीएम
ने
कितनी
बार
पानी
पिया
और
जब
वह
पानी
पी
रहे
थे
तो
उनके
हाथ
कैसे
कांप
रहे
थे।’
Recommended
Video
Rahul
Gandhi
को
Lok
Sabha
सचिवालय
ने
भेजा
नोटिस,
जानें
क्यों?
|
Rajya
Sabha
|
वनइंडिया
हिंदी
मैं
जिससे
सबसे
कम
डरता
हूं,
वह
नरेंद्र
मोदी
हैं-
राहुल
कांग्रेस
सांसद
ने
यह
भी
आरोप
लगाया
कि
‘प्रधानमंत्री
सोचते
हैं
कि
वह
बहुत
ही
ताकतवर
हैं
और
लोग
उनसे
डर
जाएंगे।
पीएम
को
यह
पता
नहीं
है
कि
मैं
जिस
चीज
से
सबसे
कम
डरता
हूं
वह
नरेंद्र
मोदी
हैं।
इससे
कोई
फर्क
नहीं
पड़ता
कि
वह
भारत
के
पीएम
हैं।
क्योंकि,
एक
दिन
उन्हें
अपनी
सच्चाई
का
सामना
करने
के
लिए
मजबूर
होना
पड़ेगा।’
इसे
भी
पढ़ें-
खड़गे
के
भाषण
का
अंश
हटाने
पर
राज्यसभा
में
विपक्ष
का
भारी
हंगामा,
सदन
की
कार्यवाही
13
मार्च
तक
स्थगित
पीएम
मोदी
और
अडानी
में
साठगांठ-
कांग्रेस
सांसद
इस
दौरान
राहुल
ने
एक
बार
फिर
से
प्रधानमंत्री
और
गौतम
अडानी
के
बीच
साठगांठ
का
आरोप
लगा
दिया।
वायनाड
के
सांसद
ने
कहा,
‘
यह
जरूरी
है
कि
इस
देश
का
हर
आदमी
संसद
की
कार्यवाही
को
देखे,
समझे
कि
देश
में
क्या
हो
रहा
है
और
पीएम
और
श्री
अडानी
के
बीच
गठजोड़
को
समझे।’
Wayanad,
Kerala|
I
don’t
expect
my
words
will
be
allowed
to
go
on
the
record.
The
PM
of
the
country
directly
insult
me
but
his
words
are
not
taken
off
the
record.
He
said
why
is
your
name
Gandhi
&
not
Nehru:
Rahul
Gandhi,
Congress—
ANI
(@ANI)
February
13,
2023
Wayanad,
Kerala|
PM
thinks
he
is
very
powerful
&
people
will
get
scared
of
him.
PM
doesn’t
realise
the
absolute
last
thing
I’m
scared
of
is
Narendra
Modi.
It
doesn’t
matter
if
he
is
the
PM
of
India.
Because
one
day
he
will
be
forced
to
face
his
truth:
Rahul
Gandhi,
Congress—
ANI
(@ANI)
February
13,
2023
Wayanad,
Kerala|
It’s
important
for
everyone
in
this
country
to
see
the
parliament
proceedings,
comprehend
what’s
happening
in
the
country
&
understand
the
nexus
between
the
PM
&
Mr
Adani:
Rahul
Gandhi,
Congress
pic.twitter.com/OiHPWQHhAw—
ANI
(@ANI)
February
13,
2023
-
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के अंश निकालने पर अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिरला को लिखा पत्र
-
अडानी मुद्दे पर लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के अंश क्यों निकाले गए, क्या कहता है नियम ?
-
लोकसभा में पीएम के भाषण पर बोले राहुल गांधी- ‘मैं संतुष्ट नहीं, उन्होंने एक भी जवाब नहीं दिया’
-
‘लोकतंत्र की आवाज को मिटा नहीं सकते’, लोकसभा में खुद की टिप्पणी हटाए जाने पर बोले राहुल गांधी
-
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का जवाब, जानें बड़ी बातें
-
‘मुंबई एयरपोर्ट बेचने के लिए किसी का दबाव नहीं था’, राहुल गांधी के दावों पर GVK ग्रुप का जवाब
-
सीएम शिवराज को राहुल गांधी की मानसिक उम्र पर संदेह, बोले, ‘आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास’
-
पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के हमले के बाद भाजपा का पलटवार, विशेषाधिकार हनन के नोटिस की मांग
-
‘यह भारत की विदेश नीति नहीं, अडानी के कारोबार बढ़ाने की नीति है’, राहुल गांधी ने विदेशों से डील पर उठाए सवाल
-
अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, इन घोटालों को लेकर पूछे सवाल
-
लोकसभा में राहुल गांधी ने पूछा- अडानी का PM से क्या है नाता, कैसे हर कारोबार में हो जाते हैं सफल?
-
संसद में राहुल गांधी बोले- अग्निवीर योजना RSS की ओर से आर्मी पर थोपी गई
English summary
Congress leader Rahul Gandhi has fiercely accused Prime Minister Narendra Modi on the Adani issue in Wayanad, Kerala. He said that the PM insulted him. They have nexus with Adani
Story first published: Monday, February 13, 2023, 20:41 [IST]