‘पीएम मोदी के हाथ कैसे कांप रहे थे….उन्होंने मेरा अपमान किया ‘ : केरल के वायनाड में अडानी मुद्दे पर राहुल

newproject 2023 02 13t201948 968 1676300684


राहुल गांधी ने संसद की कार्यवाही में खुद के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे अपमानित किया, लेकिन उनके शब्द नहीं हटाए गए।

India

oi-Anjan Kumar Chaudhary

loading

Google Oneindia News
loading
rahul-gandhi-in-kerala-s-wayanad-how-the-hands-of-pm-modi-were-shaking-he-insulted-me

कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
अडानी
मसले
पर
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
पर
जमकर
हमले
किए
हैं।
संसद
में
अपने
भाषण
के
अंश
हटाए
जाने
से
तिलमिलाए
कांग्रेस
सांसद
ने
आज
अपने
संसदीय
क्षेत्र
केरल
के
वायनाड
में
पीएम
मोदी
पर
फिर
से
गौतम
अडानी
के
साथ
साठगांठ
के
आरोप
लगाए
हैं।
उन्होंने
दावा
किया
है
कि
संसद
में
जवाब
देते
समय
पानी
पीते
हुए
पीएम
मोदी
के
हाथ
कांप
रहे
थे
और
उन्हें
बार-बार
पानी
पीना
पड़
रहा
था।
उन्होंने
यह
भी
आरोप
लगाया
है
कि
प्रधानमंत्री
ने
उनका
सीधा
अपमान
किया,
लेकिन
उनके
शब्द
संसदीय
कार्यवाही
से
नहीं
हटाए
गए।

rahul-gandhi-in-kerala-s-wayanad-how-the-hands-of-pm-modi-were-shaking-he-insulted-me


मैंने
लोकसभा
स्पीकर
को
सारे
सबूत
भेज
दिए-
राहुल
गांधी

केरल
के
वायनाड
में
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
आज
फिर
से
अडानी
मुद्दे
को
गर्माने
की
पूरजोर
कोशिश
की
है।
उनके
निशाने
पर
सीधे
तौर
पर
पहले
की
तरह
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ही
थे।
कांग्रेस
सांसद
ने
कहा
कि
‘संसद
में
मेरे
भाषण
के
कुछ
हिस्से
हटा
दिए
गए।
मैंने
किसी
का
अपमान
नहीं
किया।
मुझसे
कहा
गया
था
कि
मैंने
जो
कुछ
भी
कहा,
उसके
संबंध
में
सबूत
दिखाऊं
और
मैंने
लोकसभा
स्पीकर
को
एक
पत्र
लिखा
है,
जिसमें
उनकी
ओर
से
हटाए
गए
प्रत्येक
बिंदु
के
समर्थन
में
सबूत
हैं।’

rahul-gandhi-in-kerala-s-wayanad-how-the-hands-of-pm-modi-were-shaking-he-insulted-me


देश
के
प्रधानमंत्री
मेरा
सीधा
अपमान
करते
हैं-
वायनाड
के
सांसद

राहुल
गांधी
ने
आरोप
लगाया
कि
‘मुझे
उम्मीद
नहीं
है
कि
मेरे
शब्दों
को
रिकॉर्ड
में
शामिल
करने
की
अनुमति
मिलेगी।
देश
के
प्रधानमंत्री
मेरा
सीधा
अपमान
करते
हैं,
लेकिन
उनके
शब्द
रिकॉर्ड
से
नहीं
हटाए
जाते
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
मेरा
नाम
गांधी
क्यों
है,
नेहरू
क्यों
नहीं….’


जब
पीएम
पानी
पी
रहे
थे
तो
उनके
हाथ
कैसे
कांप
रहे
थे-
राहुल
गांधी

राहुल
गांधी
ने
अपनी
ओर
से
दावा
करने
में
कोई
भी
कसर
नहीं
छोड़ी
है।
उन्होंने
कहा,
‘सच्चाई
हमेशा
सामने

जाती
है।
आपको
सिर्फ
इतना
करना
है
कि
जब
मैं
बोल
रहा
था
तब
मेरे
चेहरे
को
और
उनके
चेहरे
को
देखें।
देखिए
कि
पीएम
ने
कितनी
बार
पानी
पिया
और
जब
वह
पानी
पी
रहे
थे
तो
उनके
हाथ
कैसे
कांप
रहे
थे।’

Recommended
Video

Rahul
Gandhi
को
Lok
Sabha
सचिवालय
ने
भेजा
नोटिस,
जानें
क्यों?
|
Rajya
Sabha
|
वनइंडिया
हिंदी


मैं
जिससे
सबसे
कम
डरता
हूं,
वह
नरेंद्र
मोदी
हैं-
राहुल

कांग्रेस
सांसद
ने
यह
भी
आरोप
लगाया
कि
‘प्रधानमंत्री
सोचते
हैं
कि
वह
बहुत
ही
ताकतवर
हैं
और
लोग
उनसे
डर
जाएंगे।
पीएम
को
यह
पता
नहीं
है
कि
मैं
जिस
चीज
से
सबसे
कम
डरता
हूं
वह
नरेंद्र
मोदी
हैं।
इससे
कोई
फर्क
नहीं
पड़ता
कि
वह
भारत
के
पीएम
हैं।
क्योंकि,
एक
दिन
उन्हें
अपनी
सच्चाई
का
सामना
करने
के
लिए
मजबूर
होना
पड़ेगा।’

इसे भी पढ़ें- खड़गे के भाषण का अंश हटाने पर राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगितइसे
भी
पढ़ें-
खड़गे
के
भाषण
का
अंश
हटाने
पर
राज्यसभा
में
विपक्ष
का
भारी
हंगामा,
सदन
की
कार्यवाही
13
मार्च
तक
स्थगित


पीएम
मोदी
और
अडानी
में
साठगांठ-
कांग्रेस
सांसद

इस
दौरान
राहुल
ने
एक
बार
फिर
से
प्रधानमंत्री
और
गौतम
अडानी
के
बीच
साठगांठ
का
आरोप
लगा
दिया।
वायनाड
के
सांसद
ने
कहा,

यह
जरूरी
है
कि
इस
देश
का
हर
आदमी
संसद
की
कार्यवाही
को
देखे,
समझे
कि
देश
में
क्या
हो
रहा
है
और
पीएम
और
श्री
अडानी
के
बीच
गठजोड़
को
समझे।’

  • loading
    लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के अंश निकालने पर अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिरला को लिखा पत्र
  • loading
    अडानी मुद्दे पर लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के अंश क्यों निकाले गए, क्या कहता है नियम ?
  • loading
    लोकसभा में पीएम के भाषण पर बोले राहुल गांधी- ‘मैं संतुष्ट नहीं, उन्होंने एक भी जवाब नहीं दिया’
  • loading
    ‘लोकतंत्र की आवाज को मिटा नहीं सकते’, लोकसभा में खुद की टिप्पणी हटाए जाने पर बोले राहुल गांधी
  • loading
    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का जवाब, जानें बड़ी बातें
  • loading
    ‘मुंबई एयरपोर्ट बेचने के लिए किसी का दबाव नहीं था’, राहुल गांधी के दावों पर GVK ग्रुप का जवाब
  • loading
    सीएम शिवराज को राहुल गांधी की मानसिक उम्र पर संदेह, बोले, ‘आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास’
  • loading
    पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के हमले के बाद भाजपा का पलटवार, विशेषाधिकार हनन के नोटिस की मांग
  • loading
    ‘यह भारत की विदेश नीति नहीं, अडानी के कारोबार बढ़ाने की नीति है’, राहुल गांधी ने विदेशों से डील पर उठाए सवाल
  • loading
    अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, इन घोटालों को लेकर पूछे सवाल
  • loading
    लोकसभा में राहुल गांधी ने पूछा- अडानी का PM से क्या है नाता, कैसे हर कारोबार में हो जाते हैं सफल?
  • loading
    संसद में राहुल गांधी बोले- अग्निवीर योजना RSS की ओर से आर्मी पर थोपी गई

English summary

Congress leader Rahul Gandhi has fiercely accused Prime Minister Narendra Modi on the Adani issue in Wayanad, Kerala. He said that the PM insulted him. They have nexus with Adani

Story first published: Monday, February 13, 2023, 20:41 [IST]





Source link