नई दिल्लीः वैसे तो हरियाणवी इंडस्ट्री में कई डांसर और सिंगर युवा और बुजुर्गों के दिलों छाई हुआ हैं, लेकिन इस जगत में सपना चौधरी का नाम एक नंबर पर आता है। सपना चौधरी ने सेक्सी अदाओं से ऐसा तांडव मचाया कि हर कोई हैरान है। अगर इस इंडस्ट्री में दूसरा नंबर आता है तो तो राजस्थान में जन्मी गोरी नागोरी है, जिन्हें लोगों के बीच कूब ही पसंद किया जाता है।
गोरी नागोरी ने जब से बिग बॉस के मंच पर कदम रखा है तो उनकी लोकप्रियता रात दोगुनी और रात चौगुनी के हिसाब से बढ़ी हैं। गोरी नागोरी ने हरियाण इंडस्ट्री में ऐसी पहचान और छाप छोड़ी है कि उनके मंच पर आते ही फैंस की भीड़ बेकाबू हो जाती हैं। इनके मंच पर आते ही जवान ही नहीं बूढ़े भी शीटी मारकर इशारे करते हैं, जिससे गोरी नागोरी के कार्यक्रमों की कीमतें भी बहुत बढ़ती जा रही हैं।
इसे भी पढ़ेंः कभी Amarpali संग सुहागरात तो कभी Kajal संग बंद कमरे में रोमांस करते दिखें निरहुआ, एक्टर को आया खूब…
Dance Video: मिल गया सपना का तोड़, रचना तिवारी ने गालों पर हाथ फेर किया ऐसा डांस कि बुजुर्ग हुए पानी-पानी
इस बीच हरियाणवी क्वीन गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गदर मचाती दिख रही हैं। इस वीडियो में गोरी नागोरी किसी रेत के जंगल में अपने ठुमके लगा रही हैं, जहां उनका सुंदर बदन देख फैंस का मन ललचा रहा है। इस पोस्ट को खुद गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जहां फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोरी नागोरी राजस्थान की सांस्कृति ड्रेस लहंगा चोली पहन रेगिस्तान में पायल छनका रही है। डांसर का यह गदर वीडियो उनके फैंस को बहुत पंसद आ रहा है। वहीं, बैकग्राउंड
में ‘चुनरी-चुनरी’ गाने का म्यूजिक की आवाज सुनाई दे रही है। इतना ही नहीं क्वीन ने नीले रंग कलर का लहंगा चोली पहन जबरदस्त चाल चलती दिख रही हैं। अपन कमरिया हिला रही हैं. गोरी के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और दर्शक उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/Cndfhb5hGGP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=24c29401-90cb-4dcb-a13c-2f0e0c63b5fc