सरकार की नई सौगात, LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें लीजिए नई कीमतें – Times Bull

LPG Gas cylinder 2 1


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: LPG Gas Cylinder Price 3 May 2023: LPG गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) 100 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि इस महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल की तरफ से नई कीमतें जारी की गई हैं, जिसके अनुसार दिल्ली में इंडेन सिलेंडर 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- आखिर कौन है ये सिंगापूर का तूफानी बल्लेबाज जिसने उड़ा दी है, आईपीएल के गेंदबाजों की नींद

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

शानदार Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र 16 हजार रुपे में, दमदार इंजन के साथ देती है गजब का माइलेज

Free Mobile government scheme: डिजिटल इंडिया के तहत आ गई नई योजना , अब मिलेगा सभी महिलाओं को फ्री स्माटफोन

LPG Gas Cylinder Price 3 May 2023

आपको बता दें कि फिलहाल कीमत में कमी सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर हुई है। हालांकि 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर 6 जुलाई वाली ही कीमत से मिल रहा है। बता दें कि 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों 50 रुपये की बढ़ोतरी गई थी।

19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्ली में 19 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये बजाय 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 2095.50 रुपये की बजाय 1995.50 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये में मिलेगा।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट ( LPG Price 3 May 2023)

लखनऊ – 1090.5

उदयपुर – 1084.5

आईजोल – 1205

श्रीनगर – 1169

बेंगलुरू – 1055.5

कन्या कुमारी – 1137

अंडमान – 1129

रांची – 1110.5

शिमला – 1097.5

डिब्रूगढ़ – 1095

लेह – 1299

इंदौर 1081

कोलकाता – 1079

देहरादून – 1072

चेन्नई – 1068.5

आगरा – 1065.5

चंडीगढ़ – 1062.5

विशाखापट्टनम – 1061

अहमदाबाद – 1060

पटना – 1142.5

भोपाल – 1058.5

जयपुर – 1056.5

दिल्ली – 1053

मुंबई – 1052.5

इसे भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान, अब सिर्फ इन कर्मचारियों को मिलेगा OPS का लाभ, जानें पूरी डिटेल

6 जुलाई से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

बता दें कि 6 जुलाई के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये होगी।



Source link