Government Scheme: बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही है 25 हजार रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन? – Times Bull

Kanyashree Project Scheme 1


नई दिल्ली: Kanyashree Project Scheme: सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है, जो हर तरह के व्यक्ति के लिए हैं। इनमें खासतौर पर महिलाओं और बहन-बेटियों के लिए भी योजनाएं चलाई जाती हैं। इन योजनाओं को चलाने का मकसद देश की महिलाओं और बहन-बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। ऐसे ही पश्चिम बंगाल सरकार कन्याश्री प्रकल्प योजना (Kanyashree Project Scheme) नाम की योजना चलती है। इस योजना को बंगाल सरकार ने 8 मार्च 2013 को शुरू किया था। यह योजना शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चियों की शादी कम उम्र में होने से रोकने के लिए शुरू की गई थी।

कन्याश्री प्रकल्प योजना (Kanyashree Project Scheme) योजना के तहत सरकार सेकंडरी और हायर सेकंडरी क्लास में लड़कियों के एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप देती है। इसके आलावा कन्याश्री प्रकल्प योजना से खेल और वोकेशनल प्रोग्राम के लिए लड़कियों की मदद भी की जाती है। सरकार इस योजना के जरिए लड़कियों के खाते में पैसा भेजती है, जिससे उन्हें काफी फायदा मिलता है।

बता दें कि जब यह योजना शुरू हुई थी तब स्कॉलरशिप की रकम अधिकतम राशि 500 रुपये थी। पर अब इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। यह रकम 13 से 18 साल तक की अविवाहित लड़कियों को दिया जाता है। इस योजना के तहत लाभ लेने वाली लड़की आठवीं से बारहवीं क्लास में होनी चाहिए। इस योजना में 18 साल की उम्र की लड़की को 25000 रुपये दिए जाते हैं।

वैसे इस योजना के तहत फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। जैसे लड़की वेस्ट बंगाल की स्थाई निवासी होनी चाहिए। इस योजना का फायदा  1,20,000 रुपये की ​अधिकतम आय वाली फैमिली की 13 से 18 साल की उम्र तक की लड़कियों को दिया जाता है। वैसे आय वाली शर्त उस लड़की पर लागू नहीं होगी जिसके माता पिता नहीं हैं या 40 फीसदी या इससे ज्यादा फिजिकली चैलेंज्ड है।

अगर इस योजना के तहत आवेदन करके फायदा उठाना चाहते हैं तो  लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट, लड़की अनमैरिड प्रूफ, फैमिली की इनकम 1,20,000 रुपये का प्रूफ, बैंक पासबुक जिसमें बच्ची का नाम, पता और अकाउंट नंबर होना जरुरी है।

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने स्कूल से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर पूरी जानकारी भरें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को स्कूल में जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी और अगर सबकुछ सही होता है तो खाते में रकम भेजी दी जाएगी।


Latest News

  • Government Scheme: बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही है 25 हजार रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन?
  • इस डिश को खाने के बाद भूल जायेंगे चिकन और मटन का स्वाद, कहेंगे – बीवी और चाहिए…
  • Arjun Kapoor: क्या अर्जुन कपूर की तरह चाहिए बॉडी? तो आप भी करें रोजाना ये काम, फिर देखें कमाल
  • पाइल्स और डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये चीज, नहीं पड़ेगी दवाईयों की जरुरत!
  • Gold Price Today: पहली बार इतना सस्ता बिक रहा सोना, कीमत औंधे मुंह धड़ाम, जानिए 10 ग्राम का रेट
  • आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए रोजाना दूध में मिलाकर पीए ये दो चीजें, जीवनभर नहीं भरेगी चश्मे की जरुरत
  • इस योजना के तहत सरकार दिव्यांगजन को हर महीने देती है 1000 रुपये की पेंशन, देखें अप्लाई करने का तरीका
  • बढ़ते कोरोना की वजह से लोगों को स्वास्थ सुविधा का मिलेगा फायदा, 5 लाख रुपये का मिलेगा कवरेज
  • Post Office की बंपर फायदे वाली स्कीम, सिर्फ एक बार पैसे लगाएं और हर महीने पाएं मोटी रकम, देखें डिटेल
  • IND VS BAN: विराट कोहली हुए मैदान पर आगबबूला, अपने विरोधी टीम के खिलाड़ी से की जमकर लड़ाई
  • सुकन्या समेत इन योजनाओं से होंगे मालामाल, फटाफट होगा बंपर मुनाफा
  • जब रेखा ने सरेआम कहा था ‘हां मैं अमिताभ से प्यार करती हूँ ‘ , कुछ नहीं कर पाई थी जया बच्चन
  • Fact Check : आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड से चोरी छुपे रचा ही ली शादी!
  • अब Alto नहीं 4 लाख में खरीदें ‘Big Daddy of SUV’ Mahindra Scorpio, जानें ऑफर की पूरी डिटेल
  • 6000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ कम कीमत में मिलेगा Samsung का चकाचक स्मार्टफोन, कीमत एक जोड़ी कपड़े जितनी



Source link