Google ने Bard AI का बदला नाम, धांसू फीचर्स के साथ आया Gemini!


Google ने Gemini AI को अधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। यह एक यूनीफाइड प्लेटफॉर्म है जो कंपनी के Bard चैटबॉट और Duet AI को मिलाजुला रूप है, लेकिन एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। यानी कि कंपनी ने दोनों ही मॉडल्स को अपग्रेड करके उसे Gemini बना दिया है। कहा जा रहा है कि यह OpenAI के ChatGPT को सीधी टक्कर देगा। बल्कि उससे कहीं ज्यादा फीचर्स के साथ यह यूजर को AI का एक रिच एक्सपीरियंस दे सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में। 

Gemini AI को गूगल ने अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। Gemini AI अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स से कहीं ज्यादा एडवांस्ड बताया जा रहा है। यह टेक्स्ट, वॉयस, और इमेज के साथ भी खेल सकता है। वायर्ड के अनुसार, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसका डेडिेकेटेड ऐप भी उपलब्ध है। वहीं, एपल यूजर्स गूगल ऐप के जरिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह एआई मॉडल कहीं ज्यादा यूजर फ्रेंडली बन जाता है।  

Gemini AI मल्टीटास्किंग पावर के साथ आता है। यह एक समय में कई काम कर सकता है। यानी कि यूजर के लिए यह इमेज, वीडियो, टेक्स्ट, कोड पर एक ही समय में काम कर सकता है। यह टेक्स्ट, कोड और ईमेज को न केवल बना सकता है बल्कि रीड भी कर सकता है। वहीं, ChatGPT में यह संभव नहीं है क्योंकि वह सिर्फ टेक्स्ट पर काम करता है। ChatGPT से यूजर न तो इमेज बना सकता है और न ही ये पिक्चर रीड कर सकता है। 

गूगल ने इसके तीन मॉडल पेश किए हैं। जैमिनी अल्ट्रा (Gemini Ultra), जैमिनी प्रो (Gemini Pro), और जैमिनी नैनो (Gemini Nano)। जैमिनी अल्ट्रा सबसे टॉप साइज मॉडल है जो सबसे ज्यादा मुश्किल कामों के लिए डिजाइन किया गया है। प्रो मॉडल टास्क की बड़ी रेंज में स्केलिंग के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं नैनो को ऑन डिवाइस टास्क के लिए डिजाइन किया गया है जैसे मोबाइल डिवाइसेज आदि। 

Gemini Ultra को Google One AI प्रीमियम टियर के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 20 डॉलर (लगभग 1,600 रुपये) प्रति महीना का चार्ज देना होगा। ChatGPT के मुकाबले इस प्राइस में यह ज्यादा फीचर्स ऑफर कर रहा है। हालांकि ChatGPT मार्केट में अपनी जडे़ं जमा चुका है। ऐसे में देखना होगा कि गूगल इसके पंजे उखाड़ने के लिए कौन सी रणनीति अपनाती है। Gemini का रोलआउट शुरू हो चुका है जो कि अभी अमेरिका तक सीमित है। उसके बाद यह एशिया पेसिफिक में रोलआउट होगा। 



Source link