Gold Silver Price Hike: सोने में दाम 940 रुपए बढ़े अब पहुंचा 62000 के पार जानिये 10 ग्राम की कीमत

04 05 2023 gold rate 4 may 2023 202354 201939 og


Gold Silver Price Hike: सोना पहली बार 62 हजार रुपये के स्तर को पार करते हुए 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सोने के मूल्य में 940 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ इससे पहले बुधवार को सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के मूल्य में भी 660 रुपये की वृद्धि रही है और यह 76,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है।

शादियों का सीजन शुरू होने का फायदा

जानकारों का कहना है कि देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इससे भी सोने की कीमतों में वृद्धि हो रही है। भारतीय शादियों में सोना-चांदी की ज्वेलरी तोहफे के तौर पर देने की परंपरा है। इस कारण शादियों के सीजन में ज्वेलरी की मांग बढ़ जाती है। औद्योगिक मांग बढ़ने से भी सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के मूल्य में तेजी

एचडीएफसी सिक्युरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के मूल्य में तेजी का घरेलू बाजार में भी असर दिखा है और इसका मूल्य रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,039.50 डालर प्रति औंस और चांदी 25.50 डालर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं।अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि के बाद अगली बैठक में दरों को स्थिर रखने का संकेत दिया है। इससे अमेरिकी डालर और बांड यील्ड में गिरावट आई है। इसका असर एशियाई बाजारों में सोने के मूल्य में तेजी के रूप में दिखा है।

Posted By: Navodit Saktawat



Source link