Gold Price Today: नहीं खरीदा सोना तो फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, अब एक तोला बस 33 हजार रुपये में खरीदें – Times Bull

gold price today 1


नई दिल्लीः देश के सर्राफा बाजारों में इन दिनों ज्वेलरी खरीदने वाले लोगों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते बाजारों में लोगों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है। दूसरी ओर राहत की बात यह है कि अब कीमत भी उच्चतम स्तर से करीब 3 हजार रुपये कम चल रही है, जिसकी खरीदारी करने का यह सुनहरा मौका है।

अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर पछताना पड़ेगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। अगर आपने खरीदारी का यह मौका गंवयाा तो फिर पछताना पड़ सकता है। सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक, अगर आपने अब सोना खरीदारी नहीं की तो फिर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, क्योंकि यह मौके बार-बार नहीं आते हैं।

वैसे भी बीते दिन सोमवार को सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर के हिसाब से महंगा हुआ। इसके साथ चांदी का प्राइस भी 1260 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोना बढ़ोतरी के साथ 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65800 रुपये प्रति किलो के करीब बिकता नजर आया।

वहीं, सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर 56601 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज किया गया। बीते कारोबारी दिन सोना 253 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 56175 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिकता नजर आया।

इसके साथ ही चांदी के रेट में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही। चांदी 1260 रुपये की तेजी के साथ 65760 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बीते कारोबारी दिन को चांदी 889 रुपये की नरमी के साथ 64500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेंड करती दिखाई दी थी।

इसे भी पढ़ेंः Sone Ka Taza Bhav: घर में शादी तो तुरंत खरीदें सोना, कीमत हुई चित, 10 ग्राम 32,862 रुपये में बिक रहा

बाजार में जानिए 24 से 14 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

अगर आपके घर-परिवार में किसी शादी है तो फिर सोना खरीदारी करने में आप बिल्कुल देरी ना करें। सबसे पहले सोने के रेट कैरेट के हिसाब से जान लें। अगर आप कैरेट के हिसाब से सोने का दाम नहीं जानते तो फिर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना 426 रुपये बढ़कर 56601 रुपये दर्ज किया गया। 23 कैरेट वाला सोना 424 रुपये बढ़कर 56374 रुपये दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट वाला सोना 391 रुपया महंगा होकर 51847 रुपये देखने को मिला। वहीं, 18 कैरेट वाला सोना 320 रुपया महंगा होकर 42451 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 250 रुपया महंगा होकर 33112 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

यहां फटाफट जानिए मिस कॉल से अपने शहर का ताजा रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की खरीदारी से पहले रेट जानने जरूरी हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही रेट की जानकारी आराम से प्राप्त हो जाएगी। बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सालाना रेट कितना भी हो,लेकिन शादियों के सीजन में बिक्री काफी बढ़ जाती है। हर कोई अपने रिश्तेदारों को गिफ्ट में देने के लिए सोना चांदी के गहने खरीदते हैं। इस मौके का आप भी लाभ उठा सकते तैं।



Source link