NIA Raid: गैंगस्टर टेरर फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई

nia raid in 72 places 1676950620


NIA raid in 72 places- India TV Hindi

Image Source : ANI
72 जगहों पर एनआई की छापेमारी से मचा हड़कंप

दिल्ली: NIA Raid in 8 states गैंगस्टर केस में NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी-पंजाब-हरियाणा-राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में 72 जगहों पर छापेमारी शुरू की है। गैंगस्टर-टेरर फंडिंग-आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में NIA छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार की सुबह कई राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर तलाशी शुरू की है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी की जा रही है। इसमें पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी जारी है।

 

NIA is conducting searches and raids at more than 70 places in Punjab, Haryana, Rajasthan, Delhi, Chandigarh, UP, Gujarat and MP regarding a case registered by NIA against gangster and their criminal syndicate.




Visuals from a house located in Azad Nagar in Yamunanagar, Haryana pic.twitter.com/VR5oU0PBvc


— ANI (@ANI) February 21, 2023

गैंगस्टर्स की फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई जारी

 

गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की यह चौथी छापेमारी है। फिलहाल NIA के अधिकारी इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। बता दें कि इस रेड से पहले भी दो बार गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ NIA कार्रवाई कर चुका है। देश में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ एनआई का ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। यही कारण है कि इस बार NIA पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के अलावा यूपी और मध्यप्रदेश भी पहुंची हैं। जहां से हथियार आगे गैंगस्टरों तक पहुंचते हैं।

NIA ने पंजाब में कनाडा में बैठकर आतंक फैला रहे लखबीर लंडा के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। कुछ दिन पहले ही लखबीर लंडा को NIA ने आतंकी घोषित किया है और लगातार उसके करीबियों पर नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद तरनतारन, फिरोजपुर के अलावा मालवा के कुछ शहरों में NIA ने दबिश दी है।

ये भी पढ़ें:

Exclusive : हमें मारने के लिए विदेशी प्लानिंग चल रही है, हिंदी और हिंदू खतरे में है-धीरेंद्र शास्त्री

सोशल मीडिया पर भिड़ गईं महिला IAS और IPS, सार्वजनिक हो गई ‘प्राइवेट तस्वीरें’; असमंजस में कर्नाटक सरकार

Latest India News





Source link