गांव से लेकर शहरों में इस बाइक ने जीता लोगों का दिल! आप भी मात्र 8 हजार में ऐसे लाए घऱ – Times Bull


नई दिल्ली: Bajaj CT 110X: क्या आप इस समय ऐसी बाइक को खरीदना चाहते हैं। जो गांव से लेकर शहरों में काफी पसंद की जा रही है, जो उबड़ खाबड़ सड़कों पर सरपट दौड़ सके तो आपके लिए बजाज सीटी 100 एक्स सीसी वाली यह बाइक खास होने वाली है।  सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्राहकों के लिए मात्र ₹10000 डाउन पेमेंट पर यह बाइक खरीदने का मौका दे रही है यानी कि आपको ज्यादा पैसे भी नहीं देने होंगे।

ये भी पढ़ें- Maruti Dzire जब यहां मिल रही 2 लाख में तो क्यों 9 लाख रुपये खर्च करने क्यों जाएं शोरूम

दरअसल आपको बता दें कि मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनी है जो इस समय गाड़ियों को बाइक को सेल कर रही हैं। जिसमें से 100 सीसी वाली बाइक को काफी पसंद किया जाता है। इसके पीछे की वजह है कि बाइक की लंबी सीट मिलती है और माइलेज भी धाकड़ मिलता है। जिसमें बजाज सीटी 100 एक्स खरी उतरती है। सबसे पहले यहां बजाज सीटी 100 एक्स के बारे में बताते हैं, बाइक का इंजन और माइलेज

बजाज सीटी 100 एक्स का धांसू है माइलेज और इंजन

बजाज सीटी 110 एक्स बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें में सिंगल सिलेंडर वाला 115 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

मात्र इतनी है Bajaj CT 110X की कीमत

बजाज सीटी 110 एक्स की शुरुआती कीमत 66,298 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 80,845 रुपये हो जाती है। हालांकि ये रकम आप को एकदम से दोने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि कंपनी ग्राहकों आसान फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है, जिससे आप अपने सुविधा के अनुसार EMI Plans तय कर सकते हैं।

बाइक ये है धांसू फाइनेंस प्लान

Bajaj CT 110X को खरीदने पर धांसू फाइनेंस प्लान मिल रहा है। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक,  बैंक 72,845 रुपये का लोन देगा। यह बाइक लोन मिलने के बाद आपको 8000 रुपये डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 2,340 रुपये की मंथली ईएमआई होगी।

वही लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज और ये लोन की अवधि 3 साल तक की है।

ये भी पढ़ें-Samsung ला रहा पानी में दौड़ने वाला 5G फोन, तगड़ी बैटरी देख ग्राहकों की बढ़ी धड़कने

वही  Bajaj CT 110X के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।



Source link