नई दिल्ली: अडानी समूह (Adani Group) के लिए ये वक्त कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने जब से अडानी समूह को लेकर निगेटिव रिपोर्ट दी है, उसके बाद से अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर लगातार गिरते रहे, लेकिन मंगलवाऱ, 14 जनवरी को अडानी के लिए खुशखबरी आई। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के नतीजों ने शेयरों को पंख दे दिया। जो शेयर सुबह से लाल निशान पर बने हुए थे, नतीजों की घोषणा होने के बाद रॉकेट की रफ्तार से भागे। मंगलवार को बाजार बंद होने पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 1750.30 +32.75 (+1.91%) की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं अडानी पोर्ट एंज स्पेशल इकोनॉमी जोन लिमिटेड ( Adani Ports) के शेयर में भी तेजी आई। अडानी पोर्ट 565.10 +11.90 (+2.15%) पर बंद हुए। इसके अलावा अडानी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट (ACC ltd) के शेयर भी हरे निशान के साथ भी बंग हुई। ACC लिमिटेड 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 1832.45 रुपये पर बंद हुए है।
अडानी समूह के दसों शेयर (Adani shares) आज बाजार खुलने के साथ ही लाल निशान पर पहुंच गए थे, लेकिन बाजार बंद होने से पहले तीन शेयर तेजी के साथ बगं हुए है। वहीं गौतम अडानी की निजी संपत्ति में जारी गिरावट पर भी थोड़ा ब्रेक लगा है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में वो 24वें नंबर से एक पायदान चढ़कर 23वें नंबर पर पहुंच गए है। आज मंगलवार को उनका नेटवर्थ दो 52 अरब डॉलर तक पहुंच गया था, थोड़ा चढ़कर 53.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
दरअसल आज दोपहर को अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित हुए। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Q3 Results)की दिसंबर तिमाही में 820 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। बीते साल इसी अंवधि में कंपनी का शुद्ध घाटा 11.63 करोड़ रुपये था। यानी ये कंपनी घाटे से उबरकर मुनाफे में आई है। कंपनी काराजस्व तीसरी तिमाही में 42 फीसदी बढ़कर 26,612.23 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की माइनिंग बिजनस सेल्स तीन गुना बढ़ा है। वहीं एयरपोर्ट बिजनस रेवेन्यू भी दोगुना हुआ है। कंपनी ने ऑडिट के लिए बड़ी ऑडिट फर्म को हायर किया है। कंपनी इन कदमों से निवेशकों का भरोसा जीतना चाहती है। जिसका असर आज उनके शेयरों पर भी देखने को मिला है। वहीं मॉरीशस की रेगुलेटर फाइनेंशियल सर्विस कमीशन यानी FSC ने अडानी समूह को क्लीन चिट दे दी है। FSC ने कहा कि अजडानी समूह से जुड़ी 38 कंपनियों और 11 फंडों में कोई कानून का उल्लघंन नहीं हुआ है। ये खबर कंपनी के लिए राहत भरी रही है।