आखिरकार केएल राहुल ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में रोहित-विराट भी छूट गए काफी पीछे

rohit sharma 1682168095


kl r- India TV Hindi

Image Source : IPLT20.COM
Virat Kohli, Rohit Sharma And KL Rahul

KL Rahul Batting: IPL 2023 के 30वें मैच में इस समय गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने लखनऊ की टीम को जीतने के लिए 135 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए हैं। इसी के साथ वह बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो गए हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

केएल राहुल ने किया कमाल 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ केएल राहुल अभी 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 7 चौके लगाए हैं। मैच में 14वां रन बनाते ही वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने के लिए 197 पारियां खेली हैं। जबकि विराट कोहली ने 7000 रन पूरे करने के लिए 212 पारियां खेली हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले भारतीय प्लेयर्स: 

केएल राहुल-197 पारियां


विराट कोहली-212 पारियां

शिखर धवन-246 पारियां 

सुरेश रैना-251 पारियां

रोहित शर्मा-258 पारियां 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

केएल राहुल ने आईपीएल के 116 मैचों में अभी तक 4113 रन बनाए हैं, जिसमें 4 आतिशी शतक शामिल हैं। वहीं, आईपीएल में किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ स्कोर उनके नाम ही दर्ज है। जो कि 132 रन है। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा है। साल 2018 के बाद से ही वह हर सीजन 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं। राहुल अगर एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link