कभी देखी है दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल? एक बूंद नीचे गिरते ही हजारों रुपए बर्बाद


दुनिया में कई तरह की एक्सपेंसिव चीजें मौजूद हैं. हीरे-मोती के अलावा कई बार कुछ ऐसे महंगी चीजें चर्चा में आ जाती हैं. कुछ तो ऐसी चीजें होती है, जिसकी कीमत जानकर इंसान आश्चर्य में पड़ जाता है कि आखिर ये चीज इतनी महंगी कैसे हो सकती है? सोने-चांदी के आभूषण, जमीन-जायदाद कीमती हो तो समझ भी आता है. समय के साथ इनकी कीमत बढ़ती जाती है. लेकिन अगर कभी पानी की एक बोतल के लिए आपको लाखों खर्च करने पड़ जाए तो?

आजतक पानी जो बोतल खरीदने के लिए आपने दस से पंद्रह रुपए खर्च किये होंगे. एयरपोर्ट पर जाने पर पानी की एक बोतल के लिए सौ से डेढ़ सौ तक खर्च किये होंगे. लेकिन क्या पानी की एक बोतल खरीदने के लिए आप 65 लाख रुपए खर्च करेंगे? नहीं ना, लेकिन आपको बता दें कि एक ऐसे पानी की बोतल लॉन्च हुई है जिसकी कीमत लाखों में है. इसकी एक बोतल की कीमत 65 लाख है यानी पानी की एक-एक बून्द बेशकीमती है.

इसलिए है इतना कीमती
Beverly Hills 9OH2O की एक बोतल की कीमत 65 लाख रुपए है. यानी एक बूंद भी हजारों में है. आम आदमी इसे खरीदने की सोच भी नहीं सकता. आप आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बोतल के पानी में ऐसी क्या खास बात है कि ये इतना कीमती है. बेवर्ली नाम की कंपनी द्वारा लॉन्च इस बोतल की वजह से ये इतना कीमती हो गया है. इस बोतल के ढक्कन को व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है. साथ ही इसके ऊपर हीरे भी जड़े हुए हैं.

expensive water bottle

नया नहीं है पानी का कारोबार
बेवर्ली ऐसी इकलौती कंपनी नहीं है जो इतनी कीमत में पानी की बोतल बेच रही है. हालांकि, इसकी कीमत की वजह इसके बोतल का डिजाइन है. क्रिकेटर विराट कोहली भी ऐसे ही एक महंगे पानी के बोतल को पीने के लिए जाने जाते हैं. बेवर्ली के इस 65 लाख रुपये पानी की बोतल के मात्र 9 पीस बनाए गए हैं. जिसके 14 कैरट के ढक्कन में ढाई सौ हीरे जड़े होंगे.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link