शुभमन गिल के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में गुजरात टाइटंस के साथ पहली बार हुआ ऐसा – India TV Hindi


Shubman Gill- India TV Hindi

Image Source : PTI
शुभमन गिल के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Gujarat Titans IPL 2024: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका। ये इस सीजन का पहला मैच है जो बारिश के चलते रद्द हुआ। जिसके चलते गुजरात टाइटंस की टीम को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा। ये मैच रद्द होने के चलते गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। बता दें इस सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम नए कप्तान के साथ उतरी थी। उन्होंने शुभमन गिल को टीम की कमान दी थी, लेकिन इस सीजन में टीम कुछ खास नहीं कर सकी। 

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम

शुभमन गिल आईपीएल में पहली बार बतौर कप्तान खेल रहे हैं। इस सीजन की शुरुआत में तो उनकी टीम ने अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन जैसे-जैसे वह प्लेऑफ की ओर बढ़ने लगे वैसे ही उनकी टीम के खेल में गिरावट देखने को मिली। गुजरात की टीम अपने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत ही दर्ज कर सकी है। इस खराब खेल के चलते वह इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी है। इसी के साथ शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। 

शुभमन गिल के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में साल 2022 से खेल रही है। शुरुआती दो सीजन में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम ने दोनों बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में खिताब भी जीता था और 2023 में उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार वह लीग स्टेज से ही बार हो गई है। ऐसे में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान बन गए हैं, जिसकी कप्तानी में गुजरात की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी है। 

आईपीएल 2024 में अभी तक का प्रदर्शन 

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान गुजरात की टीम को 5 मैचों में जीत मिली है, लेकिन उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच रद्द भी रहा है। बता दें ये आईपीएल में पहला मौका है जब गुजरात टाइटंस की टीम ने लीग स्टेज में इतने मैच हारे हैं। इससे पहले खेले दोनों सीजन में गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 4-4 मैच ही गंवाए थे। 

ये भी पढ़ें

16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स, फिर भी प्लेऑफ की रेस से हो सकती है बाहर; LSG की एंट्री संभव

टीम इंडिया को नए हेड कोच की तलाश, BCCI ने जारी किया नोटिस

Latest Cricket News





Source link