बॉलीवुड में भी एस जयशंकर के चर्चे, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी बोल पड़े- क्या बात है


ऐप पर पढ़ें

S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में भी होने लगे हैं। हाल ही में उनके एक बयान से मेगास्टार अमिताभ बच्चन खासे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने विदेश मंत्री के बयान की सराहना की है। दरअसल, हाल ही में जयशंकर ने मालदीव पर तंज कसा था और कहा था कि बदमाशी करने वाले अरबों रुपये की मदद मुहैया नहीं कराते हैं।

सोमवार को बच्चन ने जयशंकर का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘वाह..!! क्या बात कही है सर।’

क्या था मामला

किताब ‘Why Bharat Matters’ पर बात कर रहे जयशंकर ने मालदीव और भारत के रिश्तों का भी जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा था, ‘बड़े बदमाश 4.5 बिलियन डॉलर की मदद मुहैया नहीं कराते हैं, जब पड़ोसी मुश्किल में होते हैं।’ दरअसल, वह सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या भारत को इस क्षेत्र में ‘बदमाश’ के तौर पर देखा जाता है।

कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने यह भी कहा कि ‘बड़े बदमाश अन्य देशों को वैक्सीन सप्लाई नहीं करते जब कोविड चल रहा हो…।’ साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव के साथ भारत का व्यापार और निवेश बीते कुछ सालों से तेजी से बढ़ रहा है।

कहां से उठी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद से ही भारत और मालदीव के बीच तनाव चला रहा है। जनवरी में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा दिया था कि किसी भी देश को हमारे राष्ट्र को ‘बुली’ करने का अधिकार नहीं है।



Source link