Edible Oil Price: बढ़ती महंगाई में थोड़ी राहत धारा ब्रांड तेल की कीमतों में 15-20 रुपये प्रति लीटर की कटौती

04 05 2023 dhara price cut n og


Edible Oil Price: महंगाई के इस बढ़ते दौर में आम जनता के लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी, मदर डेयरी ने अपने ‘धारा’ ब्रांड के तेल की कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है। मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, लेकिन नई कीमतों से साथ कंपनी के प्रोडक्ट अगले हफ्ते तक मार्केट में उपलब्ध होंगे। कंपनी द्वारा घटाए गए कीमतें अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर लागू होंगी।

अब क्या होगी कीमत?

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि धारा खाद्य तेलों के दाम 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। यह कटौती विभिन्न किस्मों मसलन सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है। मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये रह गया है। धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर, धारा रिफाइंड सनफ्लॉवर तेल का दाम 175 रुपये से 160 रुपये प्रति लीटर और धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

मार्केट पर असर

गौरतलब है साल 2020 के दिसंबर महीने में एडिबल ऑयल के दाम काफी बढ़ गए थे। 130 रुपये में बिकने वाले तेल की कीमत 70 से 80 रुपये बढ़कर 200 तक पहुंच गई थी। इसके बाद फूड मिनिस्ट्री ने एडिबल ऑयल इंडस्ट्री बॉडी, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) को तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था। मदर डेयरी के इस फैसले के बाद दूसरी कंपनियां भी अपने तेल की कीमतों में कमी के लिए मजबूर हो जाएंगी। ऐसे में आम लोगों को इसका अच्छा फायदा मिल सकता है।

Posted By: Shailendra Kumar



Source link