दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए

earthquake 1679417658


भूकंप- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
भूकंप

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जम्मू कश्मीर समेत कई जगहों पर महसूस किए गए हैं। ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई जा रही है। रिक्टर पैमाने पर इतनी तीव्रता के भूकंप को काफी खतरनाक माना जाता है। यूपी के गाजियाबाद में ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके

भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। यहां भी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान का हिंदुकुश भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। 

जम्मू कश्मीर में भी लोग अपने घरों के बाहर निकले 

जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। श्रीनगर से जो वीडियो सामने आया है, उसमें लोग अपने घरों के बाहर खड़े हुए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link