Desi Mother’s Reaction after Trying German Snack: हम भारतीय लोग कहीं भी चले जाएं और कितना भी अच्छा खाना खा लें, देसी खाना खाए बिना उनका दिल ही नहीं भरता है. जो लोग विदेशों में जाकर वहां के रहन-सहन के आदी हो जाते हैं, उनका तो स्वाद फिर भी बदल जाता है, लेकिन जो अपने देश से वहां जाते हैं, उनका दिल नहीं भरता. हाल ही में एक ऐसी ही मां का वीडियो वायरल हो रहा है, जो जर्मन स्नैक खाने के बाद मज़ेदार प्रतिक्रिया दे रही हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जर्मनी पहुंची अपनी मां को बेटी एक खास जर्मन डिश खिला रही होती है. जब वो इसका फीडबैक मांगती है तो मम्मी जो रिएक्शन देती हैं, वो लाख टके का है. आपको वीडियो देखने के बाद अपनी मां की याद आ जाएगी, जो किसी भी वेस्टर्न डिश (Desi Mother Tries German Dish) को यूं ही खाकर तारीफ नहीं करती हैं बल्कि बिल्कुल परफेक्ट फीडबैक देती हैं.
मम्मी ने दिया ईमानदारी से जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी अपनी मां को जर्मनी घुमा रही है. इसी बीच वो वहां का खास स्नैक Pretzel उन्हें खिला रही है. खाते-खाते ही बेटी ने मां से फीडबैक मांगा तो जवाब में मां ने कहा- ठीक ठाक ही है. जब उनसे पूछा जाता है कि वो कहना क्या चाहती हैं, तो मां कहती हैं – बस समझ जाओ. मां के रिएक्शन और उसके एक्सप्रेशन से लग रहा है कि उनको ये डिश बिल्कुल ही अच्छी नहीं लग रही. लोगों को उनकी ये प्रतिक्रिया मज़ेदार लग रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 07:30 IST