Giraffe Chased Jeep Video: आपने कई बार हाथी के गुस्से वाले वीडियो तो देखे होंगे, लेकिन किसी दूसरे जानवर के गुस्से वाले वीडियो शायद ही आपने कभी देखें हों. सोशल मीडिया में आज हमें एक ऐसा वीडियो मिला जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में आप एक जिराफ को गुस्से में देख सकते हैं. इस वीडियो को ब्रिटिश अखबार द सन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. ये वीडियो केन्या का बताया बताया जा रहा है. जहां जंगल सफारी के लिए गए पर्यटकों को देखकर एक जिराफ (Giraffe) को भयंकर गुस्सा आ गया. उसके बाद उसने पर्यटकों (Tourists) की जीप का पीछा किया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साया हुआ जिराफ पर्यटकों की गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ रहा है. इसके बाद तो सैलानियों की हालत खराब हो गई और डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगा. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब कुछ लोग जंगल सफाई के लिए एक जीप से पहुंचे थे. तभी एक जिराफ ने उन्हें देख लिया और वह गुस्सा हो गया.आगे क्या हुआ ये जानने के लिए आप इस वीडियो को देखिए.
सफारी जीप के पीछे दौड़ा जिराफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जिराफ को गुस्सा आया तो वह पर्यटकों की जीप के पीछे भागने लगा. जिराफ को देखकर पर्यटक डर गए और उन्होंने अपनी जीप को तेजी से दौड़ाना शुरु कर दिया, लेकिन जिराफ इतना गुस्से में था कि वह इतनी तेज दौड़ा कि कुछ ही सेकंड में जीप से आगे निकल गया. जिराफ को जीप के पीछे भागता देख पर्यटक जोर-जोर से हंसने लगे. बता दें कि जिराफ शाकाहारी जानवर होते हैं और वह गुस्से में भी इंसानों को शेर, तेंदुआ या हाथी की तरह ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 19:13 IST