कई हेल्थ प्रॉब्लम को जड़ से दूर करता है खीरा, जानें इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका

8c107387c2833be04587ff3355a7d0d21709899181315593 original


Cucumber Benefits: हेल्थ एक्सपर्ट अक्सर कहते हैं कि खीरा को जरूर डाइट में शामिल करनी चाहिए क्योंकि यह शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है. जिन लोगों को हथेली और तलवे में गर्मी की शिकायत रहती है उन्हें तो जरूर खीरा खाना चाहिए. मौसम के अनुसार फल और सब्जियां जरूर खानी चाहिए. खीरा में भी कई सारे पोषक तत्व होते हैं. गर्मियों में ज्यादातर लोग खुद को ठंडा रखने के लिए खीरा खाना पसंद करते हैं. खीरे में नेचुरल टेस्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होता है. 

बदलते मौसम में दोपहर के वक्त तेज हवा चलती है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि खुद को ज्यादा से हाइड्रेट रखें. इसमें एक चीज जो बेहद शानदार है वह है खीरा. खीरा में 95 प्रतिशत पानी होता है. जब भी तापमान बढ़ना शुरू हो तो खूब खीरा खाएं. त्वचा को हेल्दी रखने से लेकर पेट और पाचन में खीरा काफी ज्यादा फायदमेंद है. 

खीरे खाने के फायदे

खीरे में 95 प्रतिशत तक पानी होता है. यही वजह है कि ये आपको चिलचिलाती धूप और गर्मी में हाइड्रेट रखेंगे और पोषण भी प्रदान करेंगे. खीरे शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मददगार हैं. इसमें मौजूद पानी शरीर को साफ करने का काम करता है और अपशिष्ट पदार्थों को भी शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है.

कुकरबिटासिन बी एक नैचुरल पदार्थ होता है, जो खीरे में थोड़ी मात्रा में पाया जाता है. यह अलग-अलग ह्यूमन कैंसर सेल से लड़ने में मददगार है. इसके अलावा, खीरे का छिलका भी डाइटरी फाइबर का एक अच्छा खासा सोर्स है, जो कब्ज की समस्या को दूर करता है और पेट से विषाक्त पदार्थों को निकालकर कोलन कैंसर को कुछ हद तक होने से रोकता है.

खीरे फाइबर, मैग्नीशियम और पोटैशियम का पावरहाउस है. ये पोषक तत्व ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं. खीरे में पोटेशियम और पानी की मात्रा भरपूर होती है. यही वजह है कि ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी सहायक साबित हो सकते हैं. 

खीरा सिर्फ स्वास्थ्य को ही बेहतर बनाने का काम नहीं करता, बल्कि ये आपकी स्किन को भी कई फायदे दे सकता है. ये एक स्किन टोनर की तरह काम कर सकता है. अगर आप खीरे की स्लाइस का इस्तेमाल त्वचा की सूजन या आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स के लिए करेंगे तो आपको इसके कई फायदे देखने को मिलेंगे. गर्मियों में होने वाली कई स्किन प्रॉब्लम्स को खीरा दूर करने में मददगार है, जैसे स्किन रेडनेस, सूजन, जलन आदि. खीरे में सिलिका भी होता है, जो बालों और नाखूनों के लिए अच्छा साबित हो सकता है.

खीरे में विटामिन C और कैफीक एसिड मौजूद होता है, जो स्किन इरिटेशन और टैनिंग को दूर करता है और सूजन को भी कम करता है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link