Rhea Chakraborty को अदालत ने दी विदेश यात्रा करने की इजाजत, छुट्टियां मनाने जाएंगी थाईलैंड

rhea chakraborty large 0833 153


Instagram

स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के न्यायाधीश के.पी. क्षीरसागर ने रिया चक्रवर्ती की याचिका स्वीकार की।

 यहां एक विशेष अदालत ने बुधवार को अपने मित्र सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ के मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को उनके परिवार के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दे दी है।

अदालत ने उन्हें होली उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीलंका जाने की भी अनुमति दी है।
इस महीने के आखिर में होली मनाई जाएगी।
स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के न्यायाधीश के.पी. क्षीरसागर ने रिया चक्रवर्ती की याचिका स्वीकार की।

अदालत ने उसके भाई और मामले में सह-आरोपी शौविक चक्रवर्ती द्वारा दायर एक समान आवेदन को भी अनुमति दे दी।
रिया को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था, और गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link