‘कांग्रेस ने देश के आजादी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन आज…’, कर्नाटक में बोले अमित शाह

amitshah 1677175342


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘परिवारवादी’ पार्टी बन गई है, कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। सपा पहले एक जाति आधारित पार्टी और फिर एक परिवार की पार्टी बन गई।

India

oi-Sushil Kumar

2Q==

Google Oneindia News
loading
अमित शाह

केंद्रीय
गृहमंत्री
अमित
शाह
ने
कर्नाटक
की
राजधानी
बेंगलुरु
में
कांग्रेस
पर
जमकर
निशाना
साधा।
उन्होंने
कहा
कि
कांग्रेस
ने
देश
के
आज़ादी
आंदोलन
में
महत्वपूर्ण
भूमिका
निभाई,
लेकिन
परिवारवादी
व्यवस्था
में
घिर
चुकी
है।
कांग्रेस
की
आंतरिक
लोकतांत्रिक
व्यवस्था
खत्म
हो
चुकी
है।
हमारी
पार्टी
में
लोकतांत्रिक
तरीके
से
चुनाव
होते
हैं।
अध्यक्ष
के
पिता
कभी
अध्यक्ष
नहीं
होते।

गृहमंत्री
ने
कहा
कि
बीजेपी
ने
अपनी
विचारधारा
का
पालन
किया
और
आज
जो
पार्टी
है,
उसे
बनने
के
लिए
बहुत
संघर्ष
का
सामना
करना
पड़ा।
परिवारवाद
में
डूबी
कांग्रेस
लेकिन
हम
नहीं।
हम
चुनाव
कराते
हैं।
बीजेपी
में
स्पीकर
के
पिता
स्पीकर
नहीं
बनेंगे।

उन्होंने
कहा
कि
कांग्रेस
‘परिवारवादी’
पार्टी
बन
गई
है,
कोई
आंतरिक
लोकतंत्र
नहीं
है।
सपा
पहले
एक
जाति
आधारित
पार्टी
और
फिर
एक
परिवार
की
पार्टी
बन
गई।
CPI(M)
की
अर्थव्यवस्था
के
बारे
में
संकीर्ण
सोच
थी
और
दुनिया
के
अधिकांश
हिस्सों
से
उनका
सफाया
कर
दिया
गया।

वहीं,
इससे
पहले
केंद्रीय
गृहमंत्री
अमित
शाह
(Amit
Shah)
ने
नगालैंड
(Nagaland)
में
एक
जनसभा
के
दौरान
नगा
शांति
समझौते
को
लेकर
बड़ा
बयान
दिया
था।
उन्होंने
बताया
कि
इस
मुद्दे
पर
बातचीत
जारी
है।
गृहमंत्री
ने
कहा
था
कि
वह
उम्मीद
कर
रहे
हैं
कि
पूरे
पूर्वोत्तर
भारत
से
जल्द
अफस्पा
(AFSPA)
कानून
हटाया
जा
सकता
है।
इस
मौके
पर
उन्होंने
नागा
समुदाय
की
महिलाओं
को
मिल
रहे
सम्मान
का
भी
जिक्र
किया।
साथ
ही
बताया
कि
प्रधानमंत्री
मोदी
द्वारा
शुरू
की
गई
पहल
से
उत्तर
पूर्व
में
शांति

सकती
है।

नगालैंड
के
तुएनसांग
इलाके
में
एक
जनसभा
को
संबोधित
करते
हुए
केंद्रीय
गृहमंत्री
शाह
ने
कहा
था
कि
पूर्वी
नगालैंड
में
विकास
संबंधी
कुछ
मुद्दे
हैं,
जिन्हें
जल्द
सुलझा
लिया
जाएगा।
उन्होंने
कहा
था
कि
नगा
शांति
समझौते
पर
बातचीत
चल
रही
है
और
उन्हें
उम्मीद
है
कि
प्रधानमंत्री
मोदी
द्वारा
शुरू
की
गई
पहल
से
उत्तर
पूर्व
में
शांति

सकती
है।
उत्तर
पूर्व
में
उग्रवाद
का
जिक्र
करते
हुए
शाह
ने
कहा
कि,
भाजपा
शासन
में
हिंसा
की
घटनाओं
में
70
फीसदी
की
कमी
आई
है।


यह
भी
पढ़ें-

‘100
मोदी
और
शाह
आने
दो,
फिर
भी
2024
में
BJP
को
बहुमत
नहीं
मिलेगा’,
बोले
कांग्रेस
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे

  • loading
    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अंतरिम जमानत पर रिहा, SC ने भेजा असम और यूपी पुलिस को नोटिस
  • loading
    पवन खेड़ा को रोके जाने पर भड़के CM भूपेश बघेल, कहा- कांग्रेस के अधिवेशन से डरी हुई है BJP
  • loading
    Pawan Khera: सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को मिली अंतरिम राहत, असम-यूपी पुलिस को नोटिस
  • loading
    कांंग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरवाया और किया अरेस्‍ट
  • loading
    रायपुर अधिवेशन में जा रहे पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा गया, दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का हंगामा
  • loading
    देश के पहले गवर्नर-जनरल के पड़पोते सीआर केसवन का कांग्रेस से इस्तीफा, पत्र लिखकर बताई पार्टी छोड़ने की वजह
  • loading
    ‘100 मोदी और शाह आने दो, फिर भी 2024 में BJP को बहुमत नहीं मिलेगा’, बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
  • loading
    चीन पर जयशंकर और कांग्रेस का एक-दूसरे पर हमला, चीन-भारत संबंधों की सच्चाई क्या है?
  • loading
    CWC Elections: सीडब्ल्यूसी जो कभी कांग्रेस की सर्वोच्च संस्था होती थी
  • loading
    राहुल बोले- ‘मुझसे पूछा गया मैं गांधी क्‍यों हूं, नेहरू क्‍यों…लेकिन मैंने जो पूछा उसे मीडिया ने छिपा दिया’
  • loading
    ‘श्रीमती कहां है?’: आकर्षक संक्षिप्त शब्द गढ़ने को लेकर मोदी सरकार पर जयराम रमेश ने कसा तंज
  • loading
    ‘ LAC पर राहुल गांधी ने नहीं, प्रधानमंत्री ने भेजी थी सेना’, विदेश मंत्री जयशंकर ने कांग्रेस पर कसा तंज

English summary

Congress played an important role in country freedom movement Amit Shah in Karnataka



Source link