Weird Places Around The World: दुनिया में ऐसी तमाम जगहें हैं, जिनके पीछे का इतिहास हमें उनकी ओर आकर्षित करता है. वहीं कई जगहों से जुड़ी हुई ऐसी परंपराएं हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं. एक ऐसी ही जगह है खास किस्म का एक बार, जहां महिलाएं आतीं तो पूरे कपड़ों में हैं, लेकिन जाते वक्त वो यहां पर अपनी ब्रा छोड़कर चली जाती हैं. ये सिलसिला सालों से चला आ रहा है और अब तो लोग दूर-दूर से ये अनुभव लेने के लिए यहां पहुंचते हैं.
आपने तरह-तरह के पब और बार देखे होंगे, जो अपने मेन्यू की वजह से मशहूर होंगे. कई बार डिस्काउंट और सर्विस की वजह से भी ये मशहूर हो जाते हैं. खैर, आज हम जिस बार के बारे में बात कर रहे हैं, उस बार की खासियत ये है कि यहां आने वाली महिलाएं जाते हुए अपनी ब्रा यहीं छोड़कर चली जाती हैं. इसकी शुरुआत कैसे हुई, ये कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग है. ये जगह इतनी फेमस को चुकी है कि इसे एक फिल्म में भी इस्तेमाल किया गया है.
दूर-दूर से पहुंचती हैं महिलाएं
जिस बार में ये अजीब हरकत हो रही है, उसका नाम Coyote Ugly है. इसकी एक ब्रांच न्यूययॉर्क में है. यहां स्टाफ की ओर से जब बार में डांस होता है तो कस्टमर्स अपनी ब्रा निकालकर यादगार के तौर पर छोड़ जाती हैं. हाल ही में इस बार को जब 30 साल पूरे हो गए, तो दूर-दूर से महिलाएं यहां पर पहुंचीं और अपनी ब्रा छोड़कर चली गईं. साल 2000 में एक फिल्म में इस बार को दिखाया गया था. सबसे पहले इसे मनहट्टन के ईस्ट विलेज में खोला गया था. यहां आने वाली महिला कस्टमर्स ड्रिंक्स के बाद अपनी ब्रा भूल जाती थीं और उन्हें डोनेट कर दिया जाता था. इस बार चेन की मालिक लिलियाना लिल लोवेल ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पास अंडरगार्मेंट्स को लेकर फोन भी आते थे, लेकिन महिलाएं अक्सर इसे फिर भूल जाती थीं.
1993 से चल रहा है बार
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक लिल ने पहली बार इस बार को 1993 में अपने पूर्व पति टोनी के साथ मिलकर खोला था. यहां सारा स्टाफ महिलाओं का ही है और वे काउबॉय बूट्स पहनकर डांस करती हैं. लोगों को लगता है कि ये कोई फेमिनिस्ट एजेंडा है, लेकिन ऐसा नहीं है. अब तक उनके इस बार के कुल 27 वेन्यूज़ मौजूद हैं, जिनसे उन्हें 81 अरब से ज्यादा का टर्नओवर मिलता है. जब साल 2014 में बार को रेनोवेट किया गया, तो वहां मौजूद अंडरगार्मेंट्स को डोनेट कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 20:03 IST