Comet vs Tiago EV vs eC3: यहां देखिए टाटा टियागो ईवी, सिट्रोएन eC3 और एमजी कॉमेट में कौन सी है शानदार, जल्दी देखें हर एक डिटेल – Times Bull

MG Comet vs Tata Tiago EV vs Citroen eC3


नई दिल्ली: MG Comet vs Tata Tiago EV vs Citroen eC3: देश में ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। इनमें इलेक्ट्रिक कारों की धूम मची हुई है। अब बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो चुकी हैं। वहीं आज हम यहां ऐसी तीन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बात कर रहे हैं, जो 15 लाख रुपये के बजट में आ रही हैं। वहीं जानकारी है कि जल्द ही MG मोटर्स अपनी कॉमेट (Comet) को लॉन्च करने जा रही है। यह कार भी 15 लाख रुपये की कीमत में आएगी। वहीं टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टिआगो ईवी (Tiago EV) और सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार eC3 बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- हुंडई की कारों पर मिल रही है तगड़ी छूट, कम कीमत में ले जाइए सबसे धाकड़ Hyundai कारें, जल्दी करें

रेंज की तुलना

इन तीनों कारों की रेंज की बात करें तो टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) में 24kWh बैटरी पैक मिलता है और इसमें 315km की रेंज मिलती है। वहीं सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3) में 29.2kWh के बैटरी पैक मिलता है और सिंगल चार्ज पर 320 किमी की रेंज मिलती है। वहीं एमजी कॉमेट (MG Comet) में 20kWh बैटरी पैक मिलता है और सिंगल चार्ज पर 200-250km तक की रेंज मिलती है।

फीचर्स की तुलना

इन तीनों कारों के फीचर्स की तुलना करें तो टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) में काफी धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। इसमें कनेक्टेड कार टेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप समेत अन्य कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। वहीं सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3) में बेहद शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। अब एमजी कॉमेट (MG Comet) के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच की ड्यूल टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पावर फोल्डिंग मिरर सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं।

MG Comet vs Tata Tiago EV vs Citroen eC3 के बारे में

Citroen eC3 और Tiago EV की बात करें तो ये दोनों पारंपरिक चार दरवाजों के साथ उपलब्ध हैं। वहीं एमजी कॉमेट (MG Comet) की बात करें तो इसकी टेस्टिंग की जा रही है। इसमें दो दरवाजे मिलते हैं, जिनके जरिए आगे और पीछे दोनों ही सीटों पर आया जाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Amrapali को छोड़ Akshara Singh के लिए गुंडों से लड़ते दिखें Nirahua, एक्ट्रेस ने दिया चुम्मा

कीमत की तुलना

कीमत की बात करें तो टाटा टियागो ईवी बेहद सस्ती कार है। इसके कई वेरिएंट्स की कीमत 10 लाख रुपये से भी कम हैं। इसमें कई की शुरूआती  एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख है। वहीं इसके टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11.7 लाख रुपये है। वहीं सिट्रोएन eC3 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 12.4 लाख रुपये है। अब कॉमेट एक प्रीमियम सिटी कॉम्पैक्ट ईवी के रूप में बाजार में आने वाली है। इसकी एक्स शोरूम अनुमानित कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।



Source link