केंद्र की इस पेंशन योजना को लेकर आया अहम अपडेट, फटाफट चेक करें सब्सक्राइबर्स – Times Bull

cropped fav new 180x180 1



नई दिल्ली: मोदी सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना अटल पेंशन योजना में आपने निवेश किया है तो आपको इसका लाभ दिया जाना है। अपडेट के मुताबिक केंद्र की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना की बात करें तो 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रज‍िस्‍ट्रेशन करवाया गया है। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण को लेकर जानकारी साझा किया गया है। पीएफआरडीए (PFRDA) ने जानकारी दिया है कि इस योजना ने शानदार प्रदर्शन कर दिया है।

साल 2022 की बात करें तो योजना से जुड़े 1.25 करोड़ नए रज‍िस्‍ट्रेशन किया गया है। जबकि साल 2021 में सिर्फ 92 लाख नए रज‍िस्‍ट्रेशन करवाकर फायदा मिल जाता है। पेंशन कोष ने जानकारी दिया है कि अभी तक 29 बैंक केंद्र सरकार के निर्दिष्ट लक्ष्य को लेकर पर किया जा लिया जा चुका है। सार्वजनिक बैंकों की बात करें तो से बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और इंडियन बैंक ने अपने निर्धारित वार्षिक लक्ष्य को लेकर प्राप्त किया जाना है। जबकि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) श्रेणी में 21 बैंक लक्ष्य को लेकर हासिल करना है।

महिला पंजीकरणों में होगी बढ़ोतरी

आरआरबी (RRB) में सबसे अधिक झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक और बड़ौदा यूपी बैंक को लेकर हो गया है। बयान के अनुसार, पीएफआरडी की तरफ से 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस अभिभाषण को लेकर देखा जाए तो घोषित प्रसार अभियान के अनुरूप योजना के साथ अधिक से अधिक प्रसार के लिए कई कदम उठाना शुरू किया गया है। इस मुहिम से महिला पंजीकरणों का अनुपात 2021 के 38 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत पहुंच चुका है।

क्‍या है अटल पेंशन योजना

मौजूदा नियम के मुताबिक यद‍ि आप भारतीय नागरिक बने हुए हैं और आपकी आयु 18-40 वर्ष तक हो चुका है और किसी बैंक या डाकघर में बचत खाता मौजूद है तो तो आप APY के लिए आवेदन करने के साथ फायदा ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अटल पेंशन योजना (APY) में न‍िवेश करने पर तय उम्र सीमा के बाद हर महीने 5 हजार रुपये तक की पेंशन का फायदा मिल सकता है। बदलाव के मुताबिक इस योजना में आईटीआर फाइल करने वाले लोग खाता नहीं खुलवाया जा सकता है। इस योजना की बात करे तो वशेषकर असंगठ‍ित क्षेत्र के कर्मचार‍ियों को लेकर शुरू हुई थी।



Previous articleXiaomi 11i Hypercharge पर 23 हजार की छूट, ऑफर देख लड़के बोलें – उफ्फ! झंझट खत्म



Source link