ChatGPT वालों ने लॉन्‍च किया SantaGPT, क्‍या है यह? किस काम आएगा? जानें


ChatGPT बनाकर दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाली कंपनी ओपनएआई (Open AI) ने एक नए चैटबॉट को लॉन्‍च कर दिया है। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को ध्‍यान में रखते हुए इस चैटबॉट को लाया गया है। कंपनी ने बताया है कि नया चैटबॉट, चैटजीपीटी के अंदर ही आता है। इसकी मदद से यूजर्स, सांताक्लॉज के साथ इंटरेक्‍ट कर सकते हैं। सांताजीपीटी (SantaGPT) का इस्‍तेमाल करके क्र‍िसमस से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकेगी। गिफ्ट ढूंढे जा सकेंगे। हॉलिडे प्‍लान किए जा सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि और भी बहुत से कामों में यह मदद करेगा। 

हालांकि इस चैटबॉट को सिर्फ वही यूजर इस्‍तेमाल कर पाएंगे, जिनके पास चैटजीपीटी प्लस (ChatGPT Plus) मेंबरशिप है। फ्री में चैटजीपीटी इस्‍तेमाल कर रहे लोगों के लिए SantaGPT उपलब्‍ध नहीं होगा। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया है। 

ओपनएआई ने लिखा- क्रिसमस पर अपने बच्‍चों को दिखाने के लिए यहां एक जीपीटी है। अब सांता से बात करे। इसे इस्‍तेमाल करके देखें। कंपनी का कहना है कि पैरंट्स को अपने बच्‍चों का रिएक्‍शन देखना चाहिए क्‍योंकि सांताजीपीटी बच्‍चों से क्रिसमस से जुड़ी दिलचस्‍प बातें पूछता है जैसे मॉल वगैरह में मिलने वाले सांता पूछते हैं। हालांकि सिर्फ ChatGPT Plus मेंबर ही इसे इस्‍तेमाल कर पाएंगे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link