Agniveer: अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, उम्मीदवारों को देना होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

whatsappimage2022 10 27at22 38 53 1666891264


पहला ऑनलाइन सीईई अप्रैल 2023 में लगभग 200 स्थानों पर होगा। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फरवरी माह के बीच से पूरे एक महीने तक रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

India

oi-Sushil Kumar

2Q==

Google Oneindia News
loading
Agniveer: अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव


Agniveer
Recruitment
Process:

भारतीय
सेना
ने
शनिवार
को
नामित
केंद्रों
पर
सभी
उम्मीदवारों
के
लिए
एक
ऑनलाइन
कॉमन
एंट्रेंस
एग्जाम
(CEE)
की
शुरुआत
के
साथ
अग्निवीरों
के
लिए
भर्ती
प्रक्रिया
में
बदलाव
की
घोषणा
की
है।
जिसके
बाद
योग्य
उम्मीदवारों
के
लिए
शारीरिक
फिटनेस
और
मेडिकल
टेस्ट
होगा।
पहला
ऑनलाइन
सीईई
अप्रैल
2023
में
होगा।

पहला
ऑनलाइन
सीईई
अप्रैल
2023
में
लगभग
200
स्थानों
पर
होगा।
परीक्षा
को
लेकर
सभी
तैयारियां
पूरी
कर
ली
गई
हैं।
फरवरी
माह
के
बीच
से
पूरे
एक
महीने
तक
रजिस्ट्रेशन
के
लिए
ऑनलाइन
आवेदन
कर
सकते
हैं।
सेना
के
अधिकारी
ने
कहा
कि
पंजीकरण
के
लिए
ऑनलाइन
आवेदन
फरवरी
बीच
से
शुरू
हो
जाएग,
जो
पूरे
एक
महीने
तक
चलेगा।
भारतीय
सेना
के
अधिकारी
ने
कहा
कि
बदली
हुई
कार्यप्रणाली
सेलेक्शन
के
दौरान
हर
पहलू
पर
अधिक
ध्यान
केंद्रित
करेगी।
इसकी
देश
भर
में
व्यापक
पहुंच
होगी।

बता
दें
कि
Indian
Army
में
बतौर
अग्निवीर
(Agniveer)
शामिल
होने
के
लिए
भर्ती
रैली
का
दूसरा
चरण
शुरू
हो
गया।
ग्वालियर
के
मुरार
स्थित
आर्मी
पब्लिक
स्कूल
में
लिखित
परीक्षा
का
आयोजन
किया
गया।
इसमें
शामिल
होने
वाले
युवाओं
को
दाढ़ी
हटाकर
ही
प्रवेश
दिया
गया।
यहां
आधार
कार्ड
सहित
बायोमेट्रिक
सत्यापन
किया
गया।

अग्निवीर
भर्ती
के
लिए
सेना
द्वारा
जारी
जानकारी
के
अनुसार
अग्निवीर
भर्ती
की
लिखित
परीक्षा
15
जनवरी
को
आर्मी
पब्लिक
स्कूल
मुरार,
ग्वालियर
में
आयोजित
की
गई।
कर्नल
संतोष
कुमार
ने
बताया
कि
परीक्षा
केंद्र
के
अंदर
प्रवेश
15
जनवरी
की
सुबह
4
बजे
शुरू
हुआ।
उम्मीदवारों
को
अपना
एडमिट
कार्ड
और
आधार
कार्ड
साथ
ले
जाना
अनिवार्य
किया
गया।

Recommended
Video

hqdefault

Republic
Day
Parade
में
इस
बार
दिखेगी
Indian
Navy
Women
Officers
की
शक्ति
|
वनइंडिया
हिंदी

आसान
पहचान
के
लिए
अपनी
दाढ़ी
हटाकर
ही
प्रवेश
दिया
गया।
परीक्षा
केंद्र
सीसीटीवी
नेटवर्क
के
दायरे
में
रखे
गए।
प्रत्येक
अभ्यर्थी
को
बायोमेट्रिक
विवरण
के
साथ
स्वयं
को
सत्यापित
करना
आवश्यक
किया
गया।
परीक्षार्थियों
को
परीक्षा
केंद्र
के
गेट
के
अंदर
कोई
किताब,
नोट्स,
लिखित
सामग्री,
मोबाइल
और
कोई
भी
इलेक्ट्रॉनिक
उपकरण
ले
जाने
की
अनुमति
नहीं
दी
गई।
वहीं
मास्क
लगाना
अनिवार्य
किया
गया।
केवल
खाली
क्लिप
बोर्ड
और
पेन
ले
जाने
की
अनुमति
दी
गई।

यह
भी
पढ़ें-

अग्निवीर
भर्ती:
लिखित
परीक्षा
में
दाढ़ी
बढ़ाकर
नहीं
जा
सकेंगे,
बायोमेट्रिक
सत्यापन
कराना
होगा

English summary

recruitment process of Agniveers Changes candidates have to give common entrance exam



Source link