Savings Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए केंद्र सरकार ने किया ये ऐलान मार्च तक मिलेगा बड़ा फायदा

01 01 2023 savingsscheme og


Publish Date: | Sun, 01 Jan 2023 03:53 PM (IST)

Savings Scheme: नए साल के पहले दिन वरिष्ठ नागरिकों को खुशखबरी मिल गई है। यदि आप सरकारी स्कीम का फायदा उठा रहे हैं तो 1 जनवरी से ज्यादा पैसा मिलेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में स्मॉल सेविंग्स स्कीम के ब्याज को बढ़ा दिया है। इस फैसले के बाद कर्मचारियों को 8% की दर से ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें लागू हो गई हैं। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

वित्त मंत्रालय के अनुसार, सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम पर पहले 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था। अब 1 जनवरी 2023 से लोगों को 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस स्कीम में 40 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलेगा।

ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में होती है

स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर तिमाही की जाती है। इससे पहले अक्टूबर में सरकार ने कुछ स्कीमों के ब्याज में वृद्धि की थी।

किस उम्र में अकाउंट खुलवा सकते हैं

सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में अकाउंट खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए। 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग ही इस योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं। वहीं जिन लोगों ने स्वेच्छानिवृत्ति ले रखी है। वह भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।

कितना कर सकते हैं निवेश

इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम रकम एक हजार रुपये है। वहीं अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। अगर खाता खुलवाने की राशि एक लाख से कम है तो आप नकद पैसे दे सकते हैं। वहीं, एक लाख रुपये से ज्यादा पर रकम पर चेक देना होगा।

यह भी पढ़ें-

Small Saving Schemes: केंद्र सरकार ने दिया नए साल का गिफ्ट, स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानिए नई दरें

New Notes: क्या आपको चाहिए नए नोटों की गड्डी, पंजाब नेशनल बैंक दे रही है नए नोट

Posted By: Kushagra Valuskar

 



Source link