Woman Trapped in Bathroom: आज की दुनिया में हर कोई अपने हिसाब से अपनी ज़िंदगी जीना चाहता है. किसी को ये नहीं चाहिए होता है कि उसे अगले इंसान के हिसाब से रहना पड़े. ऐसे में अकेले रहने का चलन बढ़ गया है. हालांकि अकेले रहने के अगर कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. सिंगापुर (Singapore News) में रहने वाली एक महिला इसी नुकसान का शिकार हो गई.
31 साल की महिला दरवाज़े का हैंडल खराब होने की वजह से बाथरूम में लॉक हो गई थी. वो अगले 4 दिन तक न सिर्फ अंदर ही बंद रही बल्कि भूख-प्यास से तड़पते हुए मौत का इंतज़ार कर रही थी. फिर आखिर वो बाहर कैसे आई? आपको ये कहानी जाननी चाहिए ताकि आपको भी अकेले रहने के दौरान हो सकने वाली दुर्घटनाओं का अंदाज़ा लग सके.
हैंडल टूटा और बाथरूम में लॉक हुई महिला
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक 31 साल की यांग अपने घर के बाथरूम में गई थीं, जब वो दरवाज़ा खोलकर बाहर आ रही थीं, तभी उनके दरवाज़े का हैंडल टूट गया और वो बाथरूम में ही लॉक हो गईं. यान का मोबाइल भी वहां नहीं था, ऐसे में वो किसी से संपर्क भी नहीं कर सकती थीं. 4 दिन तक वो अंदर ही बिना खाना-पानी से तड़पती रहीं. वो वहां से चिल्लाती भी थी, लेकिन अपार्टमेंट से बाहर आवाज़ ही नहीं आ रही थी. जब दूसरे शहर में रहने वाले उसके पैरेंट्स की उससे कई दिन तक बात नहीं हुई और यांग का फोन भी नहीं उठा तो उन्होंने यांग के चचेरे भाई को कॉल करके पता करने के लिए कहा.
पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर निकाला बाहर
भाई ने जब देखा कि यांग का दरवाज़ा नहीं खुला तो उसने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर देखा तो अंदर यांग बंद मिली. वे बताती हैं कि ये उनकी ज़िंदगी की सबसे भयावह घटना थी और उन्हें लग रहा था कि अब वो नहीं बच पाएंगी. कुछ ऐसी ही घटना थोड़े दिन पहले थाईलैंड में भी हुई थी, जहां एक महिला बाथरूम में 3 दिन तक टंकी का पानी पीकर ज़िंदा रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 15:48 IST