BSNL लाया अनोखा प्रीपेड प्लान, 4 रुपये में 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉल सहित मिल रही ढेर सारी सुविधाएं – Times Bull


bsnl
bsnl

नई दिल्लीः देश की बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियों अब धांसू रिचार्ज प्लान लेकर आ रही हैं, जिनका यूजर्स को बंपर फायदा मिल रहा है। अगर आप बीएसएनएल यूजर्स हैं तो फिर हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका दिल धड़कने तय माना जा रहा है।

बीएसएनएल कंपनी यूजर्स को बहुत कम रुपये में ढेर सारी सुविधाएं दे रही है, जिसका प्लान जल्द कर सकते हैं। अगर आपने यह मौका गंवयाा तो फिर पछताना पड़ सकता है, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के बहुत सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को एसाल की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है, जिसमें आप अनिलिमिटेड कॉल सहित तमाम लाभ ले सकते हैं।

अगर आपने देरी की तो फिर हो सकता है कि यह मौका हाथ से निकल जाए और बाद में नुकसान उठाना पड़े। इस प्लान की कीमत वैसे 1515 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे सुन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

1515 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मचा रहा तहलका

बीएसएनएल अब एक ऐसा प्रीपेड प्लान लेकर आई है, जो यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी है, जिसकी कीमत 1515 रुपये निर्धारित की गई है। इस प्लान में एक साल यानि 365 दिन की वैधता प्रदान की जा रही है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डेटा हाई स्पीड के साथ दिया जा रहा है, जिसे देख यूजर्स दीवाने हो रहे हैं।

इतना ही नहीं पूरा साल में यूजर्स को 730जीबी डेटा प्रदान किया ज रहा है, जो मौका आपने हाथ से छोड़ा तो फिर रोना पड़ेगा। हालांकि, प्रतिदिन डेटा लिमिट खत्म होने पर यह स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है।

सरकार कंपनी बीएसएनएल के 1,515 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ आपको कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस किफायती प्लान के साथ ओटीटी का लाभ नहीं दिया जाता है। साथ ही प्लान में एसएमएस की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस प्लान में प्रतिदिन के हिसाब से करीब 4 रुपये का खर्च होगा।

इसे भी पढ़ेंः कभी Amarpali संग सुहागरात तो कभी Kajal संग बंद कमरे में रोमांस करते दिखें निरहुआ, एक्टर को आया खूब…

Dance Video: मिल गया सपना का तोड़, रचना तिवारी ने गालों पर हाथ फेर किया ऐसा डांस कि बुजुर्ग हुए पानी-पानी

यह प्लान भी जीत रहा यूजर्स का दिल

बीएसएनएल का एक और प्लान जिसकी कीमत 1499 रुपये है, जो लोगों के बीच गदर मचाता दिख रहा है। इस प्रीपेड प्लान के साथ थोड़ी कम वैलिडिटी प्रदान की जा रही है। इस बीएसएनएल के प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।

इस प्लान के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन और 24 जीबी डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसमें सेकेंडरी सिम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि प्लान के साथ डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।

197 रुपये वाला प्लान भी लोगों के बीच मचा रहा गदर

धाकड़ टेलीकॉम कंपनियों में शुमार बीएसएनएल का एख और प्लान जिसकी कीमत 200 रुपये से कम यानि 197 रुपये है। यह प्लान भी लोगों के बीच तहलका मचा रहा है, जिसमें ढेर सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 5 महीने यानि 150 दिन तय की गई है।

इस पैक में शुरुआती 18 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल का ऑफर भी दिया जा रहा है। फिर आउटगोइंग कॉल के लिए टॉप-अप रिचार्ज कराने की जरूरत होगी। इस प्ला में इनकमिंग कॉल की सुविधा फ्री मिलती है। वहीं 18 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है। बाकी दिनों के लिए स्पीड 40Kbps रह जाती है।



Source link