Bobby Deol: जब बॉबी देओल ने सलमान से कहा था- ‘मुझे अपने कंधों पर कूदने दो’, जानें वजह


ऐप पर पढ़ें

अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने किलर लुक्स से डेब्यू के वक्त ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं अब बॉबी अपनी दूसरी पारी में भी दम दिखा रहे हैं। बॉबी देओल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फोटोज वीडियोज शेयर रहते हैं। 27 जनवरी को बॉबी देओल का जन्मदिन (Bobby Deol Birthday) होता है और बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं अभिनेता की जिंदगी के बारे में….

धर्मेंद्र के बेटे हैं बॉबी

बॉबी देओल, बॉलीवुड के ही-मैन कहलाने वाले धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं। 27 जनवरी 1969 को बॉबी देओल का जन्म हुआ था। बॉबी देओल ने फिल्म धर्मवीर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। वहीं इसके बाद फिल्म बरसात (1995) से बॉबी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म के लिए बॉबी देओल ने बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था।

शराब की लग गई थी लत

बॉबी देओल एक वक्त पर करियर के टॉप पर थे लेकिन फिर उनके पैर लड़खड़ा गए। बॉबी को शराब की लत लग गई थी। इंटरव्यू में बॉबी ने अपने बुरे वक्त को याद करते हुए कहा था, ‘मुझे शराब की लत लग गई थी, जो कि मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था। मेरा परिवार मेरी ओर बड़ी ही उदासी भरी नजरों से देखता था। वे सभी चिंता में थे और यह महसूस करते थे कि मैं इन सबसे कब बाहर आऊंगा? मेरे बच्चे भी हमेशा मेरी पत्नी से पूछते थे- पापा काम पर क्यों नहीं जाते हैं।’

सलमान ने की थी मदद

सलमान खान, बॉबी से क्लोज रिश्ता शेयर करते हैं और आगे बढ़कर साथ करते हैं। करियर की सेकेंड इनिंग को लेकर पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था, ‘मैंने निर्माताओं से मिलना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें मेरे अंदर काम को लेकर मौजूद भूख नजर नहीं आई। तभी सलमान खान, जिन्हें मैं प्यार से मामू बुलाता हूं। उन्होंने मुझे एक सलाह दी। सलमान ने मुझसे कहा था कि अपने बुरे वक्त में मैं आपके भाई (सनी देओल) और संजय दत्त के कंधों पर कूदा था। यह काफी अच्छा होगा, अगर आप भी किसी दूसरे कलाकारों के साथ काम करोगे। मैंने सलमान खान की बातों को गंभीरता से लिया और कहा कि चलो फिर मुझे अपने कंधों पर कूदने दो।’

बड़ा स्टार हुआ करता था…

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने करियर के बारे में कहा था, ‘एक वक्त पर मैं काफी बड़ा स्टार हुआ करता था, लेकिन वह चीजें भी मेरे काम नहीं हाईं। मेरी मार्केट वैल्यू पूरी तरह गिर गई थी। मैं एक ऐसे दौर से गुजरा था, जहां मैं समझ नहीं पा रहा था कि यह चीज क्यों हो रही है और मैंने हार माननी तक शुरू कर दी थी।’ गौरतलब है कि बॉबी देओल ने अपने करियर में गुप्त, सोल्जर, बादल, बिच्छू, और प्यार हो गया, अजनबी, हमराज, अपने, दिल्लगी, करीब और यमला पगला दीवाना आदि शामिल हैं।

 



Source link