धमकी मिलने के बाद भी बेहद कूल हैं सलमान खान, हैदराबाद में कर रहे हैं ‘भाईजान’ का शूट


अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें व उनके परिवार को सतर्क रहने की सलाह दी है। कथित तौर पर ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की ओर से दी गई थी। इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि टेंशन भरे माहौल के बीच सलमान खान एक दम कूल होकर हैदराबाद में फिल्म भाईजान का शूट कर रहे हैं।

हैदराबाद में शूट कर रहे हैं सलमान

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान, हैदराबाद में एक दम कूल और शांत तरीके से शूट कर रहे हैं। फिल्म के लिए हैदराबाद में एक बड़ा और शानदार सेट बनाया गया है। बता दें कि पुलिस ने सलमान को सतर्क रहने के साथ ही साथ अपनी पब्लिक अपीरियंस की जानकारी भी सीक्रेट रखने की बात कही है।  हाल ही में हैदराबाद के एक होटल में एन्जॉय करते हुए सलमान खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। 

भाईजान में पलक तिवारी की एंट्री!

बता दें कि भाईजान में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी काम करती नजर आ सकती हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ रखा है। चर्चा है कि सलमान की इस फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में पलक पंजाबी सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल के अपोजिट दिखाई देंगी। सलमान ने खुद ही पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है। फिल्म में पलक और जस्सी का एक गाना भी होगा। फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी लीड रोल में दिखाई देंगे। पलक तिवारी ने सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा पलक को सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में भी स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था। 

संबंधित खबरें

धन उगाही का था इरादा

याद दिला दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजा था तथा यह गैंगस्टर विक्रम बराड़ की साजिश का हिस्सा था, जिसका मकसद पिता-पुत्र को भयभीत कर धन उगाही करना था। पुलिस अधिकारियों ने यह दावा किया। उन्होंने बताया कि गिरोह के एक कथित सदस्य महाकाल उर्फ सिद्धेश काम्बले को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसी ने पूछताछ में उक्त जानकारी दी। काम्बले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी संदिग्ध है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने काम्बले से पुणे में पूछताछ की। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में उससे पूछताछ की। 

 



Source link