Parrot Fever से सावधान ! इन देशों में तेजी से संक्रमित हो रहे लोग, अब तक 5 मौत

36cd790a349b8acc6433b2529060f3441709726170988506 original


Parrot Fever: यूरोप के कई देशों में पैरेट फीवर (Parrot Fever) तेजी से फैल रहा है. यह एक जानलेवा बीमारी है. अब तक इससे 5 लोगों की मौत हो चुकी है. WHO ने भी इस बीमारी को बेहद खतरनाक बताया है. US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, पक्षियों में पाए जाने वाले एक बैक्टीरिया के कारण पैरेट फीवर तेजी से फैल रहा है. इस बैक्टीरिया से संक्रमित पक्षी के काटने या संपर्क में रहने से बीमारी बढ़ रही है. जानिए आखिर कितनी खतरनाक है ये बीमारी…

 

यूरोप में तेजी से फैल रहा पैरेट फीवर

अमेरिकी मीडिया CNN की रिपोर्ट में WHO के हवाले से लिखा है, ‘पैरेट फीवर को सिटाकोसिस भी कहते हैं.  यूरोपीय देशों के लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. पिछले साल 2023 की शुरुआत में भी इससे कई लोग संक्रमित हुए थे लेकिन अब इससे मौत भी होने लगी है.’ CNN में WHO के हवाले से लिखा, ‘2023 में ऑस्ट्रिया में इसके 14 केस मिले थे लेकिन इस साल अब तक मार्च में ही चार केस सामने आ चुके हैं. अब इसके कुल 18 मामले हो गए हैं. वहीं, डेनमार्क में 27 फरवरी तक 23 केस मिलने की पुष्टि हुई है. जबकि जर्मनी में 2023 में 14 मामले मिले थे और इस साल अब तक 5 केस आए हैं. नीदरलैंड में भी 21 संक्रमित सामने आए हैं. अब तक तीन देशों में कुल 60 लोग पैरेट फीवर से संक्रमित मिले हैं. ‘

 

पैरेट फीवर के लक्षण

सूखी खांसी

बुखार आना

सिरदर्द

मांसपेशियों में दर्द

ठंड लगना

 

WHO ने बताए पैरेट फीवर से बचने के उपाय

डब्ल्यूएचओ पैरेट फीवर से प्रभावित देशों के साथ मिलकर इस पर नजर रख रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा है. इसके साथ ही पक्षियों को पालने वालों और पक्षियों के साथ रहने वाले लोगों को अच्छी तरह साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि जिन लोगों ने पक्षियों को पाला है, उन्हें पिंजरों को साफ रखना चाहिए और भीड़भाड़ से बचना चाहिए.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link