Bajaj CT 100 से ज्यादा माइलेज देती है ये बाइक, पढ़ें देश की सबसे ज्यादा रेंज वाली बाइक्स की पूरी लिस्ट – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 04 at 3.27.45 PM


Best Mileage Bike: भारतीय बाजार में आपको टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो (Hero) से लेकर बजाज (Bajaj) और टीवीएस तक की कई बेहतरीन बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। इन बाइक्स में कंपनियां आकर्षक लुक के साथ ही दमदार इंजन भी उपलब्ध कराती हैं। वहीं इन बाइक्स में आपको आधुनिक फीचर्स के साथ ही ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है। अगर आप भी एक बेस्ट माइलेज बाइक की तलाश कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें:-बाइक जितनी डाउन पेमेंट पर खरीदें Maruti Alto CNG, मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज, जानें ईजी EMI प्लान

Hero HF Deluxe है बेस्ट माइलेज बाइक

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 97.2CC का पेट्रोल इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 5.9kW की अधिकतम पावर और 8.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस बाइक की देश के मार्केट में कीमत 56 हजार रुपये से लेकर 63 हजार रुपये के बीच है। कंपनी की इस बाइक में आपको 100 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज मिल जाता है।

Bajaj Platina 100 में भी मिलता है ज्यादा माइलेज

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 4 स्ट्रोक वाला 102CC का DTS-i सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 5.8kW की अधिकतम पावर और 8.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस बाइक की देश के मार्केट में कीमत 53 हजार रुपये के आसपास है। कंपनी की इस बाइक में आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:-कृप्या खरीदारी से रुक जाइये, Mahindra की जबरदस्त 9 सीटर Bolero इस दिन होने जा रही लॉन्च

Bajaj CT110X बाइक का माइलेज

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 4 स्ट्रोक वाला 115.45CC का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 8.6kW की अधिकतम पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस बाइक की देश के मार्केट में कीमत 66 हजार रुपये है। कंपनी की इस बाइक में आपको 70 से 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

TVS Sport बाइक की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 109CC का इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 8.18 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने की है। इस बाइक की देश के मार्केट में कीमत 60 हजार रुपये से लेकर 66 हजार रुपये के बीच है। कंपनी की इस बाइक में आपको 70 से 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।



Source link