क्या-क्या सुनने में मिलती है गप्प
कहीं मित्रों का मजमा हो या पारिवारिक जुटान। इस दौरान आपने भी तरह तरह की गप्प सुनी होगी। इसमें कभी सच्चाई होती है तो कभी कोरी गप्प सुनते हैं। मैंने भी एक फैमिली गैदरिंग में किसी से सुना कि हवाई यात्रा के दौरान पैदा हुए बच्चे को जीवन भर मुफ्त में हवाई टिकट मिलता है। उस दौरान यह भी बताया गया कि उस बच्चे को विश्व की नागरिकता (world citizenship) दी जाती है। इसफा फायदा यह होता है कि उस व्यक्ति को किसी देश में जाने के लिए वीजा नहीं लेना पड़ता है। बड़े विश्वास के साथ यह भी बताया गया कि बच्चे के जन्म के समय जिस भी देश के ऊपर से विमान उड़ रहा हो, बच्चे को वहां की नागरिकता मिल जाती है। यह भी सुनने को मिला कि बच्चा अपने आप उस देश का नागरिक बन जाएगा जिसमें वह एयरलाइन पंजीकृत है।
क्या शिशु को मिलता है World citizenship
एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह सब वाकई में गप्प ही है। सच्चाई यह है कि महिलाओं को गर्भावस्था के अंतिम दिनों के दौरान हवाई यात्रा करने से बचने को कहा जाता है। 36 हफ्ते के बाद महिला को विमान यात्रा करने भी नहीं दी जाती है। तब भी, यदि किसी मामले में महिला का समय पूर्व प्रसव हवाई यात्रा में हो भी जाता है तो 99% संभावना यही है कि शिशु को माता-पिता की राष्ट्रीयता प्रदान की जाती है। ऐसा कहीं सुनने में नहीं आता है कि बच्चे को world citizenship प्रदान कर दी गई हो।
मुफ्त फ्लाइट टिकट मिलता है?
इस तरह की गप्प सुनाने वाले यह भी बताते हैं कि अधिकांश एयरलाइंस विमान में पैदा होने वाले बच्चे को आजीवन मुफ्त यात्रा टिकट देती हैं। लेकिन यह भी सच्चाई नहीं है। अभी तक किसी भी एयरलाइन ने यह पुष्टि नहीं की है। वैसे भी किसी को जीवन भर के लिए मुफ्त टिकट देना एक कठिन फैसला है। इस तरह का कोई नियम भी नहीं है। हां, कोई एयरलाइन चाहे तो ऐसा कर सकती है। ऐसा ही एक मामला अगस्त 2016 में सामने आया था। Cebu Pacific Air का एक विमान दुबई से फिलिपीन्स जा रहा था। उसमें सवार एक गर्भवती महिला ड्यू डेट तो अक्टूबर में था। लेकिन उसी फ्लाइट में उसे लेबर पेन होने लगा। आसमान में ही उस महिला ने एक प्रीमेच्योर लेकिन स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद जहाज की भारत के हैदराबाद में इमर्जेंसी लैंडिंग भी करवाई गई थी। बाद में Cebu Pacific Air ने बच्ची को 1,000,000 Get Go Points देने की घोषणा की थी। इस प्वाइंट्स के बदले कभी भी इस एयरलाइन्स के टिकट ले सकती है।
मुफ्त टिकट के लिए जच्चा बच्चा को खतरे में नहीं डालें
डॉक्टर स्वर्णपाली मैती का कहना है कि अव्वल तो ऐसा होता नहीं है। लेकिन, यदि कोई एविएशन कंपनी न्यू बोर्न बेबी को मुफ़्त टिकट भी देती है तो भी जच्चा बच्चा का जीवन खतरे में नहीं डालें। हवाई जहाज सवारी ढोने का साधन है, कोई नर्सिंग होम या आॅपरेशन थिएटर नहीं। इसके अलावा फ्लाइट के केबिन क्रू प्रसव के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं होते हैं। बच्चे के जन्म के दौरान अनावश्यक जटिलताएं हो जाए तो फिर जान पर बन आती है।