सुसाइड केस को लेकर आईआईटी मद्रास की ओर से बयान जारी कर छात्र की मौत की जानकारी दी गई। संस्थान के मुताबिक, मृतक छात्र के माता-पिता शव लेने चेन्नई पहुंच गए हैं।
India
oi-Sohit Kumar

:
मुंबई
में
आईआईटी
के
एक
छात्र
की
आत्महत्या
(Suicide)
का
मामला
अभी
थमा
नहीं
था
कि,
अब
मद्रास
में
एक
और
आईआईटी
के
छात्र
ने
मौत
को
गले
लगा
लिया
है.
भारतीय
प्रौद्योगिकी
संस्थान
(IIT)
मद्रास
में
एक
24
वर्षीय
छात्र
अपने
कमरे
की
छत
से
लटका
हुआ
पाया
गया।
घटना
की
जानकारी
मिलते
ही
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
को
घटनास्थल
से
एक
नोट
बरामद
किया,
जिसमें
लिखा
है,
‘केस
मत
करना’।
मृतक
की
पहचान
महाराष्ट्र
के
रहने
वाले
स्टीफन
सनी
के
रूप
में
हुई
है,
जो
मास्टर
ऑफ
साइंस
के
सेकंड
ईयर
का
छात्र
था।
घटना
की
जानकारी
लगने
पर
सनी
के
दोस्तों
ने
पुलिस
को
मामले
की
सूचना
दी।
सुसाइड
को
लेकर
आईआईटी
मद्रास
ने
जारी
किया
बयान
सुसाइड
की
इस
घटना
को
लेकर
आईआईटी
मद्रास
की
ओर
से
जारी
बयान
के
मुताबिक,
मृतक
के
माता-पिता
शव
लेने
चेन्नई
पहुंच
गए
हैं।
कॉलेज
प्रशासन
ने
सभी
से
शोक
संतप्त
परिवार
की
निजता
का
सम्मान
करने
का
अनुरोध
किया
है।
वहीं
दूसरी
ओर
पुलिस
ने
बताया
कि,
आशंका
है
कि
पारिवारिक
वजहों
के
चलते
छात्र
ने
सुसाइड
जैसा
कदम
उठाया
होगा।
हालांकि,
कोट्टुरपुरम
पुलिस
ने
मौत
का
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।
साथ
ही
आगे
की
जांच
शुरू
कर
दी
है.
मुंबई
में
आईआईटी
के
छात्र
ने
सातवीं
मंजिल
से
कूदकर
दी
जान
दरअसल,
शिक्षण
संस्थानों
से
लगातार
सामने
आ
रही
छात्रों
की
आत्महत्या
की
खबरों
ने
परिजनों
की
चिंता
बढ़ा
दी
है।
वहीं
दूसरी
ओर
रविवार
यानी
12
जनवरी
को
भारतीय
प्रौद्योगिकी
संस्थान
(IIT),
मुंबई
से
भी
इसी
तरह
का
मामला
सामने
आया
था,
जहां
एक
18
वर्षीय
एक
छात्र
ने
परिसर
में
स्थित
एक
छात्रावास
भवन
की
सातवीं
मंजिल
से
कूदकर
आत्महत्या
कर
ली.
ये
भी
पढ़ें:
IIT
बॉम्बे:
3
महीने
पहले
एडमिशन
लेने
वाले
बीटेक
छात्र
ने
हॉस्टल
से
कूदकर
की
आत्महत्या,
जातिगत
भेदभाव
का
आरोप
खून
से
लथपथ
मिला
था
छात्र
का
शव
इस
घटना
को
लेकर
पुलिस
ने
बताया
कि,
मृत
छात्र
का
नाम
दर्शन
रमेश
सोलंकी
है,
जोकि
मूल
रूप
से
गुजरात
के
अहमदाबाद
का
रहने
वाला
है.
दर्शन
पवई
में
आईआईटी
में
बीटेक
कर
रहा
था.
उसकी
पहले
सेमेस्टर
की
परीक्षा
11
जनवरी
को
ही
समाप्त
हुई
थी.
पुलिस
ने
बताया
कि
परिसर
में
सुरक्षाकर्मियों
ने
छात्र
को
खून
से
लथपथ
पाया
था
और
उसके
बाद
घटना
की
सूचना
पुलिस
को
दी
गई.
-
मुंबई के मलाड इलाके में 100 झुग्गियों में लगी भीषण आग, एक की मौत, कई लोग घायल
-
IIT बॉम्बे: 3 महीने पहले एडमिशन लेने वाले बीटेक छात्र ने हॉस्टल से कूदकर की आत्महत्या, जातिगत भेदभाव का आरोप
-
महाराष्ट्र में अफ्रीकी देश नाइजीरिया के दो ड्रग पेडलर्स समेत छह अरेस्ट, एमडी ड्रग्स बरामद
-
सोने के 2 दांतों की वजह से कैसे फंसा 15 साल से फरार चल रहा ‘नटवरलाल’, दिलचस्प है पूरी कहानी
-
Gwalior news: ग्वालियर में लगेंगे 5 कैमरों से लैस हाईटेक एटीएम, मुंबई से रखी जाएगी नजर
-
Maharashtra 70 year old Case: 30 साल के आरोपियों पर केस, अब दोनों ‘लापता’! कोर्ट ने ट्रायल बंद किया
-
‘4 पीढ़ियों का नाता, PM से पहले इस परिवार का हूं सदस्य’ दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
-
पीएम मोदी ने मुंबई में दो 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानें इनका रूट
-
मुंबई में बिका भारत का सबसे महंगा फ्लैट, 240 करोड़ ₹ में इस बिजनेसमैन ने खरीदा
-
उद्धव ठाकरे को बीजेपी से गठबंधन नहीं करने का है पछतावा, महाराष्ट्र के मंत्री का दावा
-
महाराष्ट्र में कांग्रेस की लड़ाई कहीं MVA को न ले डूबे, क्या उद्धव गुट बढ़ा रहा है विवाद ?
-
MMRDA गृह घोटाले को लेकर AAP का बड़ा आरोप, प्रीति शर्मा ने कहा- सीएम के ‘आशीर्वाद’ से चल रहा ये सब
-
‘मुंबई एयरपोर्ट बेचने के लिए किसी का दबाव नहीं था’, राहुल गांधी के दावों पर GVK ग्रुप का जवाब
English summary
iit-madras-student-dies-by-extreme-step-after-mumbai-student-life-lost
Story first published: Tuesday, February 14, 2023, 22:48 [IST]