अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। उसके बाद से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। तबसे ग्रुप का मार्केट कैप 135 अरब डॉलर कम हो चुका है। नए हफ्ते के पहले दिन भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंयरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में 5.94 फीसदी गिरावट आई। इसी तरह अडानी ग्रीन एनर्जी (Adanni Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में पांच फीसदी गिरावट आई। एनडीटीवी (NDTV) में 3.75 फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में 1.94 फीसदी गिरावट रही।
करीब 200 अरब डॉलर स्वाहा
दूसरी ओर अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों ने एक बार फिर अपर सर्किट छुआ। इसमें पांच फीसदी तेजी रही। अडानी पोर्ट्स (APSEZ) के शेयरों में 0.15 फीसदी और एसीसी (ACC) के शेयरों में 0.59 फीसदी तेजी आई। अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का शेयर बिना किसी घटबढ़ के कल के भाव पर बंद हुआ। फोर्ब्स रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ 2.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 47.9 अरब डॉलर रह गई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले वह तीसरे नंबर पर थे। पिछले साल सितंबर में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 290 अरब डॉलर पहुंच गया था लेकिन अब यह 100 अरब डॉलर से कम रह गया है।