Gautam Adani news: एक झटके में NTPC और Tata Motors से आगे निकली गौतम अडानी की यह कंपनी, इस साल 318% उछल चुका है शेयर


नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप (Adani Group) की अधिकांश कंपनियों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। ग्रुप की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) का शेयर बीएसई (BSE) पर कारोबार के दौरान चार फीसदी से भी अधिक तेजी के साथ 419 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.60 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी की इस कंपनी ने एक ही झटके में सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी (NTPC), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) को पीछे छोड़ दिया। अडानी पावर मार्केट कैप के हिसाब से देश की 34वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

अडानी ग्रुप का शेयर शुक्रवार को 2.88 फीसदी तेजी के साथ 410.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयरों में 41 फीसदी तेजी आई है जबकि इस दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 10 फीसदी उठा है। इस साल अडानी पावर के शेयरों में अब तक 318 फीसदी तेजी आ चुका है जबकि इस दौरान सेंसेक्स में केवल 1.9 फीसदी तेजी आई है। जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 17 गुना बढ़कर 4,780 करोड़ रुपये रहा था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 278 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

navbharat times

Gautam Adani news: अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी उछाल, दो स्टॉक ऑल टाइम हाई पर
किन शेयरों में रही तेजी
अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी रही। हालांकि अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का शेयर 0.62 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। यह मार्केट कैप के लिहाज से ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसका मार्केट कैप 404,366.10 करोड़ रुपये है। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में 5.44 फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 4.27 फीसदी तेजी रही। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 0.85 फीसदी, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर में 1.54 फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 0.40 फीसदी गिरावट रही।

navbharat timesGautam Adani news: CRPF के सुरक्षा घेरे में रहेंगे गौतम अडानी, जानिए हर महीने कितना आएगा खर्च
शेयरों में तेजी से अडानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 2.48 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह 135 अरब डॉलर पहुंच गई। अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क (Elon Musk), जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) के बाद चौथे नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 58.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उनके अलावा टॉप 10 में शामिल सभी रईसों की नेटवर्थ में इस साल गिरावट आई है। इस बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 94.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं।



Source link