Publish Date: | Mon, 30 Jan 2023 07:14 PM (IST)
Aarya 3 Teaser: बाॅलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीतने वाली सुष्मिता सेन अब ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं। एक्ट्रेस की बीते साल आई वेब सीरीज आर्या 2 को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं फैंस अब इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। आर्या 3 वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में सुष्मिता सेन का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। सुष्मिता के इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान है। साथ ही इस सीरीज के लिए अब दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।
She is back, and she means business #HotstarSpecials #Aarya3 , Now shooting. Coming soon only on @DisneyPlusHS #AaryaS3OnHotstar@officialRMFilms @EndemolShineIND @RamKMadhvani @Amita_Madhvani #KapilSharma #ShraddhaPasi #SiaBhuyan #KhushbooAgarwalRaj #AmitRaj @anusinghc pic.twitter.com/qJthRuCnwW
— sushmita sen (@thesushmitasen) January 30, 2023
रिलीज हुआ आर्या 3 का टीजर
रिलीज हुए आर्या 3 के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार सुष्मिता पहले से ज्यादा कमाल करने वाली हैं। सुष्मिता सेन ने अपनी मच अवेटेड वेब सीरीज आर्या 3 का टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर में एक्ट्रेस हाथ में सिगार और पिस्टल लिए हुए नजर आ रही हैं। सिर्फ 16 सेकंड के इस टीजर में सुष्मिता काफी ज्यादा पावरफुल लुक में दिखाई दे रही हैं। उनका ये लुक देख सभी काफी इंप्रेस हैं। टीजर में उन्होंने स्किन टाइट ग्रीन कलर का टॉप और ब्लैक कलर के गाॅगल्स लगाए हुए हैं। टीजर को देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि पिछले दो सीजन के मुकाबले तीसरे सीजन में आर्या काफी धमाल मचाने वाली है।
सुष्मिता का जबरदस्त अंदाज
इस टीजर को सुष्मिता सेन ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘वो जानती है कि बिजनेस कैसे होता है…आर्या 3…अभी शूटिंग चल रही है। जल्द ही मिलेंगे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।’ सुष्मिता सेन के इस पोस्ट को उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा है ‘आप बेहतरीन हैं।’ बता दें कि आर्या वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी हिट रहे हैं। इन दोनों ही सीजन में सुष्मिता सेन ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इस सीरीज का डायरेक्शन राम माधवानी ने किया है।
Posted By: Ekta Sharma