अडानी ग्रुप पर यूएई की कंपनी IHC ने जताया भरोसा FPO में किया 40 करोड़ डॉलर का निवेश


Publish Date: | Mon, 30 Jan 2023 07:14 PM (IST)

Adani Enterprises FPO: शेयरों की भारी बिकवाली और मार्केट कैप में गिरावट के बीच अडानी समूह के लिए राहत की खबर आई है। यूएई की लिस्टेड कंपनी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC), अडानी इंटरप्राइजेज के फॉलोऑन ऑफर (FPO) में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है। आईएचसी ने ऐलान किया है कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में अपनी सब्सिडियरी के जरिए 40 करोड़ डॉलर (3261.29 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। यानी अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ के कुल साइज में 16 फीसदी अबु धाबी इंटरनेशनल होल्डिंग ने ही सब्सक्राइब किया है। 2023 में किसी भी कंपनी में उसका सबसे बड़ा निवेश है। हालांकि इस सौदे को अभी नियामकीय मंजूरी लेनी बाकी है।

पहले भी किया था निवेश

यूएई की राजधानी अबूधाबी में स्थित IHC वहां की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों में एक है। IHC ने इस एफपीओ के एंकर बुक में भी पैसे लगाए थे। वैसे, अडानी ग्रुप की कंपनियों में आईएचसी का ये पहला निवेश नहीं है। पिछले साल आईएचसी ने अडानी ग्रीन की तीन कंपनियों अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में पिछले साल 200 करोड़ डॉलर (16300 करोड़ रुपये) का निवेश किया था।

कंपनी पर जताया भरोसा

आईएचसी के सीईओ सैय्यद बसर शुएब (Syed Basar Shueb) ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के फंडामेंटल्स में उन्हें भरोसा है। अडानी एंटरप्राइजेज में लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं जिसके चलते इसमें निवेश का फैसला किया गया, ताकि शेयरहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ाई जा सके।

31 जनवरी तक खुला ऑफर

अडानी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ 31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये है। हालांकि खुदरा निवेशकों को 64 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। बहरहाल अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 4.76 फीसदी की तेजी के साथ 2892 रुपये पर सोमवार को बंद हुआ है।

Posted By: Shailendra Kumar

 



Source link