Aadhaar Tips: अगर चोरी हो गया है मोबाइल तो आधार कार्ड में नया नंबर ऐसे करें अपडेट

04 05 2023 aadhaartips og


Aadhaar Tips: यूआईडीएआई द्वारा देश के नागरिकों को आधार कार्ड दिया जाता है। इसमें बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती हैं। वहीं, प्रत्येक आधार का एक यूनिक नंबर होता है। इसके अलाव आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होता है। इस नंबर पर ओटीपी आता है। अगर आपका मोबाइल कही चोरी हो जाता है। ऐसे में आपको एक काम करना होगा, वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं ये काम कौन-सा है।

आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आते हैं। अगर नंबर चोरी हो जाए तो ये ओटीपी गलत हाथों में जा सकता है। इसलिए आपको तुरंत आधार कार्ड से नए मोबाइल नंबर को लिंक करवाना चाहिए। अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि ये कैसे होगा। तो जान लीजिए कि आप आधार कार्ड में जितनी बार चाहें उतनी बार नया नंबर लिंक करवा सकते हैं। बस इसके लिए तय फीस देनी होगी।

आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?

– अगर आप आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते हैं।

– ऐसे में आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

– यहां से आधार अपडेट फॉर्म लेना है।

– इस फॉर्म में आधार नंबर, नाम और मोबाइल नंबर भरे जिसे अपडेट करवाना है।

– जब फॉर्म भर जाए तो इसे संबंधित अधिकारी को जमा करवा दें।

– इसके बाद आपका बायोमेट्रिक होगा। वहीं आपके मोबाइल नंबर को कंफर्म किया जाएगा।

– अब आपको तय शुल्क लेकर अधिकारी से रसीद मिलेगी।

– कुछ दिनों में आपका नया नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

Posted By: Kushagra Valuskar



Source link