71 साल के ऑस्कर विनर Harvey Weinstein रेप के एक और मामले में दोषी, जेल में कटेगी बाकी जिंदगी

fprpxriaeaaqbej 1677184755


हॉलीवुड के पूर्व फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन को 2013 में इतालवी अभिनेता के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में 16 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

International

oi-Jyoti Bhaskar

Z

Google Oneindia News
loading
Harvey Weinstein

Harvey
Weinstein
Italian
actor
के
साथ
दुष्कर्म
के
मामले
में
10
साल
बाद
दोषी
पाए
गए
हैं।
अमेरिकी
कोर्ट
ने
16
साल
के
कारावास
की
सजा
सुनाई
है।
इटली
के
एक्टर
से
दुष्कर्म
मामले
में
दोषी
पाए
गए
हॉलीवुड
निर्माता
को
2020
के
अदालती
आदेश
के
मुताबिक
अभी
भी
20
साल
की
जेल
काटनी
है।हार्वे
विंस्टीन
को
गुरुवार
की
सुबह
16
साल
की
सजा
सुनाई
गई
है,
उसके
लॉस
एंजिल्स
के
परीक्षण
के
लगभग
दो
महीने
बाद
ज्यूरी
ने
उसे
बलात्कार
और
यौन
उत्पीड़न
के
तीन
मामलों
में
दोषी
ठहराया
था।

समाचार
एजेंसी
ANI
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
अमेरिकी
शहर
लॉस
एंजेलिस
की
कोर्ट
ने
हॉलीवुड
के
पूर्व
फिल्म
निर्माता
हार्वे
विंस्टीन
को
2013
में
इतालवी
एक्टर
के
साथ
बलात्कार
और
यौन
उत्पीड़न
के
मामले
में
16
साल
की
जेल
की
सजा
सुनाई
गई
है।
न्यूयॉर्क
में
2020
में
भी
इस
निर्माता
को
सजा
सुनाई
गई।
वीनस्टीन
को
इस
केस
की
सजा
के
मुताबिक
अभी
भी
20
साल
से
अधिक
सजा
काटनी
है।

वैराइटी
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
2020
के
आपराधिक
मुकदमे
में
बलात्कार
और
यौन
उत्पीड़न
के
दोषी
पाए
जाने
के
बाद
विंस्टीन
पहले
से
ही
न्यूयॉर्क
में
23
साल
की
सजा
काट
रहे
हैं।
इस
रिपोर्ट
में
कहा
गया,
जिन
तीनों
आरोपों
पर
वीनस्टीन
को
दोषी
ठहराया
गया
था,
वे
एक
यूरोपीय
मॉडल
जेन
डो
से
संबंधित
मामलों
पर
आधारित
थे।
उन्होंने
गवाही
दी
थी
कि
2013
में
एलए
इटालिया
फिल्म
फेस्टिवल
के
बाद
मिस्टर
सी
होटल
में
वीनस्टीन
ने
उनका
बलात्कार
किया
था।

गुरुवार
को
विंस्टीन
को
सुनाई
गई
सजा
पर
वैराइटी
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
सजा
के
बाद
लगभग
साफ
है
कि
वीनस्टीन
का
पूरा
जीवन
जेल
में
ही
बीतेगा।
विन्सटीन
अगले
महीने
71
साल
हो
जाएंगे।
हॉलीवुड
में
कभी
शिखर
पर
रहे
प्रोड्यूसर
और
ऑस्कर
विजेता
विन्सटीन
पतन
के
प्रतीक
हैं।
मनोरंजन
उद्योग
में
सबसे
शक्तिशाली
व्यक्तियों
में
से
एक
अब
सलाखों
के
पीछे
हैं।

उनकी
टीम
अभी
भी
वीनस्टीन
के
जीवन
के
लिए
लड़
रही
है।
लॉस
एंजिल्स
में,
उनके
वकीलों,
मार्क
वर्क्समैन
और
एलन
जैक्सन
ने
जनवरी
में
एक
नए
जूरी
के
साथ
एक
नए
मुकदमे
का
अनुरोध
करने
के
लिए
एक
प्रस्ताव
दायर
किया।
हालांकि,
न्यायाधीश
ने
सजा
सुनाए
जाने
से
पहले
गुरुवार
को
अपील
खारिज
कर
दी।

न्यूयॉर्क
में
कोर्ट
ऑफ
अपील्स
उस
राज्य
की
सर्वोच्च
अदालत
है।
विंस्टीन
की
2020
के
यौन
अपराधों
की
सजा
को
संभावित
रूप
से
पलटने
की
अपील
को
सुनने
के
लिए
सहमत
हो
गई।

विंस्टीन
पर
100
से
अधिक
महिलाओं
ने
उत्पीड़न
के
आरोप
लगाए
हैं।
सार्वजनिक
रूप
से
यौन
उत्पीड़न,
दुर्व्यवहार
और
उत्पीड़न
के
आरोपों
के
साथ
दशकों
से
चले

रहे
मुकदमें
काफी
चर्चा
में
रहे
हैं।
2017
में
सोशल
मीडिया
पर
हैशटैग
#MeToo
कैंपेन
सामने
आने
के
बाद
विंस्टीन
के
पैरों
तले
जमीन
खिसकनी
शुरू
हुई।

जीवित
बचे
लोगों
की
कहानी
ने
एक
प्रमुख
स्टूडियो
ने
फिल्म
“शी
सेड”
को
भी
प्रेरित
किया।
पिछले
साल
सिनेमाघरों
में
रिलीज
हुई
ये
फिल्म
बेहद
पॉपुलर
भी
हुई।
विंस्टीन
ने
बलात्कार
या
हमले
के
किसी
भी
आरोप
से
इनकार
करते
हुए
अपनी
बेगुनाही
की
दलीलें
दी
हैं,
लेकिन
अदालत
ने
स्वीकार
नहीं
किया।
उनकी
कानूनी
टीम
ने
भी
बार-बार
कहा
है
कि
उनके
मुवक्किल
को
गलत
तरीके
से
#MeToo
आंदोलन
के
पोस्टर
बॉय
के
रूप
में
दिखाया
गया।

ये भी पढ़ें- भारतीय मूल के Ajay Banga World Bank President बनेंगे! अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने किया नॉमिनेटये
भी
पढ़ें-
भारतीय
मूल
के
Ajay
Banga
World
Bank
President
बनेंगे!
अमेरिकी
राष्ट्रपति
बाइडेन
ने
किया
नॉमिनेट

Recommended
Video

America
के
Former
President
John
Kennedy
की
ये
बातें
आपको
हैरान
कर
देंगी
|
वनइंडिया
हिंदी

  • loading
    लॉस एंजिल्स की सोशल मीडिया मैनेजर ने चंद पैसे में की ‘ग्रांड मैरिज’, लव कपल्स के लिए यूनिक मैसेज
  • loading
    लॉस एंजेलिस में लंच डेट पर स्पॉट हुए प्रियंका और निक, Good Bye Kiss की फोटो हुई वायरल
  • loading
    ऑस्कर अवार्ड फंक्शन में होस्ट को मुक्का मारने वाले विल स्मिथ के घर पहुंची पुलिस
  • loading
    Fact Check: स्वरा का सामान लेकर भागा कार ड्राइवर, उबर बोला-कागज दिखाने पर मिलेगा वापस!
  • loading
    ‘प्लीज मुझे मां ना कहें’, ट्रांसजेंडर पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म, लेकिन मां शब्द से इनको है समस्या
  • loading
    जस्टिन बीबर के शो के बाद आयोजित पार्टी में गोलीबारी, चार लोग घायल
  • Z
    लॉस एंजिल्स में घर में चल रही थी ‘गैंगस्टर्स’ की पार्टी, घात लगाकर दूसरे ग्रुप ने बरसा दी गोलियां, चार मरे
  • loading
    चोर मचाए शोर: अमेरिका में दहशत में रेल कंपनियां, देखिए कैसे मालगाड़ियों को देखते ही लूट लेते हैं चोर
  • loading
    VIDEO: पटरी पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले विमान से ट्रेन की टक्कर, खौफनाक था अंजाम
  • loading
    ‘मां मेरी अश्लील फोटो खींचकर करती हैं एडल्ट साइट पर अपलोड’, इंटरव्यू में मॉडल के खुलासे से हंगामा
  • loading
    Video: यह कंपनी रोबोट के माध्यम से मात्र 45 सेकंड में बनाती है स्वादिष्ट पिज्जा, देखिए रोबोट के हाथ की सफाई
  • loading
    इंटरनेशनल रैपर की म्यूजिक कॉन्सर्ट में सरेआम हत्या, स्टेज के पास चाकू से मारा

English summary

Hollywood Harvey Weinstein Italian actor 16 year prison sentence





Source link