पोती को 18वां बर्थडे गिफ्ट- 5 मर्सिडीज, चार्टर प्लेन, लंदन में बंगला और सेट लाइफ के लिए 151 करोड़


किसी उद्योगपति की बेटी या पोती होने पर ही आपको बेशुमार गिफ्ट मिलते हैं. व्यवहारिक दुनिया में यह पूरी तरह सही है, लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी शक्ति है जिसके आगे सब नतमस्तक हो जाते हैं. वह कब किसकी झोली भर दे, कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसी ही है आज की कहानी. इस कहानी में मुख्य पात्र 18 साल की पोती और उसका बुजुर्ग दादू है. पल भर में इतना बड़ा गिफ्ट मिल मिलने से पोती के साथ-साथ दादू भी हैरान हैं. उसका 18वां बर्थडे यादगार हो गया है. पूरे परिवार की जिंदगी बदल गई है. हालांकि लड़की का पैर जमीं पर है और उसका कहना है कि इस गिफ्ट के बावजूद वह अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए डॉक्टर बनना चाहती है. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ दुनिया को देखना चाहती है.

इस कहानी के मुख्यपात्र यानी पोती के लिए सात जनवरी के दिन की शुरुआत थोड़ी अगल होती है. उस दिन उसका बर्थडे होता है. पोती का नाम जुलिएट लैमोर है. वह कनाडा के ओंटेरियो की रहने वाली है. बर्थडे के दिन वह थोड़ी मस्ती के मूड में रहती है. फिर उसके दादू उसे एक सलाह देते हैं. यही सलाह उसकी जिंदगी बदलने वाली होती है. दरअसल, जुलिएट मस्ती के मूड में एक सुपर स्टोर जाती है. वहां उसे कुछ समझ में नहीं आता कि उसे क्या खरीदना चाहिए. फिर उसके दादू उसे लॉटरी टिकट खरीदने की सलाह देते हैं. वह जीवन में पहली बार ऐसा करने वाली होती है. उसे समझ में नहीं आता कि लॉटरी टिकट कैसे खरीदना है. फिर वह अपने डैड को फोन लगाती है और उनसे पूछती है कि कैसे लॉटरी टिकट खरीदा जाता है. फिर वह ओंटेरियो लॉटरी एंड गेमिंग कॉरपोरेशन की एक लॉटरी खरीदती है. वह लोटो 6-49 लॉटरी लेती है. थोड़ी देर बाद वह अपने घर लौट जाती है. वह धीरे-धीरे लॉटरी टिकट खरीदने की बात भूलने लगती है. फिर एक दिन वह न्यूज देखती है कि उसके इलाके के किसी व्यक्ति ने 7 जनवरी वाला ड्रा जीत लिया है. फिर उसे ध्यान आता है कि उसने भी तो एक लॉटरी टिकट खरीदी थी.

ऐसे मिली जीत की जानकारी
वह मोबाइल ऐप पर अपना लॉटरी भी चेक करती है. मोबाइल पर मैसेज देखकर उसके पांव तले जमीं खिसक जाता है. उसने 48 मिलियन कनाडाई डॉलर की रकम जीती है. यह रकम अमेरिकी डॉलर में 35 मिलियन और रुपये में 2.9 अरब से ज्यादा बनता है. मजेदार बात यह है कि जब वह अपने ऑफिस में थी तभी उसने यह चेक किया था. इतनी बड़ी जीत देखकर उसके कई साथी घुटने के बल बैठ गए. इस जीत के बाद उसके ऑफिस ने उसे जल्दी घर जाने की सलाह दी, लेकिन उसकी मां ने कहा कि शिफ्ट पूरा कर ही घर आओ.

दरअसल, 2.9 अरब रुपये की राशि का अंदाजा आप इस तरह लगा सकते हैं. इस राशि में से जुलिएट अपने परिवार के लिए मर्सिडीज की सबसे महंगी पांच कारें, एक चार्टर प्लेन, लंदन या न्यूयॉर्क में बंगला और जिंदगी में आगे के लिए 150 करोड़ रुपये बचा सकती है. मर्सिडीज की सबसे टॉप कार की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है, वहीं एक मिड साइज चार्टर प्लेन की कीमत 100 करोड़ रुपये के आसपास होता है. इसके अलावा 40 करोड़ रुपये बंगले पर खर्च करने के बाद भी जुलिएट के पास जिंदगी जीने के लिए 150 करोड़ रुपये बच जाएंगे.

वैसे जुलिएट काफी समझदार लगती है. उसने ग्लोबल न्यूज से बातचीत में कहा कि वह इन पैसों को अपने पापा की मदद से निवेश करेगी. इसके साथ ही वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी और एक डॉक्टर बनेगी. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ दुनिया का सैर करना चाहती है. वह दुनिया के कोने-कोने की भाषा, खानपान, रहन-सहन जैसी चीजों को जानना चाहती है. वहीं जुलिएट के पापा कहते हैं कि बेटी डॉक्टर बनना चाहती है. उसके लिए अब पैसे कम नहीं पड़ेंगे. हमें अब एजुकेशन लोन नहीं लेना पड़ेगा.

Tags: Ajab Gajab, Lottery



Source link