करोड़ों की लॉटरी जीतने के बाद भेष बदलकर इनाम लेने पहुंचा शख्स! बेहद दिलचस्प है वजह


Chinese Man Protect Identity from Family: दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीब लोग हैं, जो अलग ही लेवल का काम कर जाते हैं. हम जिसके बारे में सोच भी नहीं सकते, वहां तक इनका दिमाग पहुंच जाता है. खासतौर पर चीन से ऐसे मामले ज्यादा आते हैं, जिन्हें जानने के बाद हमें हैरानी होती है. मसलन कोई गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद पाई-पाई वसूल लेता है तो कोई अपने ही परिवार के साथ पैसे शेयर नहीं करना चाहता.

किसी की लॉटरी लग जाए तो वो लोगों को अपनी उपलब्धि (Man Disguised to Collect Lottery Prize) के बारे में जा-जाकर बताता है, लेकिन चीन में एक शख्स करोड़ों की लॉटरी जीतने के बाद इनाम का चेक लेने अपनी पहचान छिपाकर पहुंचा. इसके पीछे की वजह जानने के बाद आपको हंसी भी आएगी और आप इस शख्स के दिमाग की तारीफ भी करेंगे.

30 मिलियन यूएस डॉलर की लॉटरी लगी
चीन के गुआंक्सी ज़ुआंग प्रांत में एक शख्स ने 40 लॉटरी के टिकट लिए थे, इन सभी में समान ही 7 नंबर थे. उसका ये तरीका काम कर गया, और उसकी करीब 30 मिलियन यूएस डॉलर्स यानि 2 अरब 45 करोड़ 84 लाख से भी ज्यादा रुपये की लॉटरी लग गई. किसी और को ये रकम मिलती तो शायद वो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करता, लेकिन इस शख्स ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया. वो इस इनाम को लेने के लिए कार्टून कैरेक्टर का गेटअप लेकर पहुंचा, ताकि उसके परिवार का कोई भी सदस्य उसे पहचान नहीं सके.

आखिर क्यों परिवार से छुपाया राज़
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस आदमी ने ऐसा क्यों किया? स्थानीय मीडिया के मुताबिक इसके पीछे उसकी मंशा काफी अच्छी थी. उसे डर था कि इतने अमीर बनने के बाद उसकी पत्नी और बच्चों में घमंड और निकम्मापन आ सकता है. वो ऐसा नहीं चाहता था. वैसे आपको बता दें कि चीन में अक्सर लोग लॉटरी का इनाम लेते वक्त अपना चेहरा नहीं दिखाते ताकि वे लूट या किसी अप्रिय घटना से बच सकें. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे समझदारी कहा, लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि पत्नी से पैसे छिपाना कानून तोड़ने वाला कदम है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link