जीरो बैलेंस अकाउंट में इतनी सुविधाओं का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी – Times Bull

images 2023 01 10T140708.454


नई दिल्ली: बदलते वक्त में कई बदलाव देखना होना शुरू हो चुका है प्रधानमंत्री जनधन खाते से देश में मौजूद बहुत लोगों को फायदा हो रहा है। देश के तरह वाले व्यक्ति को लेकर सेविंग खाता भी होता है। ये भी हम जानते हैं कि सेविंग खाते की जानकारी रहना जरूरी माना जाता है। और खाते में एक निश्चित शुल्क देना जरूरी हो जाता है।अगर ग्राहक खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में बैंक कस्टमर पर जुर्माना लगाता है1 अगर आप के बैंक सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने में तो आपके पास कई विकल्प का फायदा ले सकते हैं। इसमें जीरो अकाउंट से भी खाता खुलवाकर फायदा ले सकते हैं ।

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट एक अहम फीचर्स होता है जिसको मेंटेन करने में आपको कोई परेशानी नही होती है। आप बिना एक रुपये वाले खाते को भी ऑपरेटर कर फायदा ले सकते हैं। इस खाते की बात करें तो इसमें कई सुविधा देखने को मिली रही है। हम आपको इसमें मिलने सुविधाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ।

जीरो सेविंग अकाउंट में मिल रही है शानदार सुविधाएं

बता दें कि जीरो सेविंग अकाउंट पर खाताधारकों की बात करें तो कई सुविधा का फायदा ले सकते हैं। अगर आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने से छुटकारा चाहते हैं तो सेविंग अकाउंट का फायदा ले सकते हैं । इस खाते में ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा मिल रही जिसका फायदा ले सकते हैं इसके अलावा आपको एटीएम (डेबिट कार्ड), मोबाइल बैंकिंग, पासबुक, ई-पासबुक आदि जैसी कई सुविधाएं इस खाते में बिल्कुल मुफ्त मिलना शुरू हो गई है।

जानें जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट के लिमिट्स-
इस खाते में अधिकतम 1 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा।
1 लाख से ज्यादा राशि जमा होने के साथ इस खाते को सामान्य सेविंग खाते में बदलना अहम होता है
इस खाते में ट्रांजैक्शन की लिमिट भी तय करना अहम माना जाता है।
तय ट्रांजैक्शन से ज्यादा करने पर खाता रेगुलर सेविंग खाते में बदलकर फायदा ले सकते हौ।
इस खाते में आपको FD, RD,क्रेडिट कार्ड और डीमैट खाते जैसे विकल्प नही मिल रहे हैं।

खाता खुलवाने का प्रोसेस-

इस खाते को आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाना होता है। इसके अलावा जीरो सेविंग अकाउंट को ऑनलाइन माध्यम से खुलवाना होता है। इसे आप घट बैठे ओपन करके वीडियो कॉलिंग के जरिए केवाईसी करवाना होता है। आप जिस बैंक में भी जीरो सेविंग खाता खुलवाना चाहते हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। बाद आपको अकाउंट ओपनिंग पर क्लिक करना होता है। इसके बाद डिटेल्स भरकर आप अपने खाते को खोल सकते है।इसके लिए आपको केवल आधार और पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है।

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 

Latest News

  • जीरो बैलेंस अकाउंट में इतनी सुविधाओं का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी
  • मारुति की नई 7 सीटर WagonR के लॉन्च होते ही MPV सेगमेंट में तहलका मच गया, दमदार माइलेज और ज्यादा स्पेस देख Ertiga के छूटे पसीने
  • बिना पेट्रोल-डीजल से चलने वाले स्कूटर ने सबकी कर दी छुट्टी, खरीदारी को लगी लाइन, 45,990 रुपये में खरीदें
  • नई Tata Black Bird को देख Hyundai Creta को लगा झटका! लोग भी इसके फीचर्स देख हो रहे पागल
  • लाखों कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! सातवें वेतन आयोग में आया ये अपडेट, कम हो जाएगी सैलरी
  • Mid Size SUV में तगड़े फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ आ रही है Honda की नई कार, माइलेज में देती है क्रेटा को भी टक्कड
  • अगर SBI YONO का यूजरनेम या पासवर्ड भूल गए हों, तो इस तरह करें रिसेट
  • India Post Vacancy 2023: 10वीं 12वीं पास लोगों के लिए आई नौकरी, इन पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन
  • Car In Budget : 5 ऐसी कारे जो शानदार माइलेज के साथ बजट में आती हैं, 35kmpl की रेंज सबको हिला देती है
  • Ind Vs SL: “पगला गया है दोगला रोहित शर्मा”, Suryakumar Yadav को playing 11 में जगह न मिलने पर भड़के फैंस
  • Flipkart पर Crazy Deal! बिल्कुल सस्ते में खरीदें OPPO का गजब Smartphone, टूट पड़े ग्राहक
  • लाखों अभिभावक ध्यान दें! बेटी के नाम मात्र 250 रुपये जमा कर ऐसे बनाएं 65 लाख का फंड, देखें
  • साल 2023 के ऑटो एक्सपो में हुंडई ने लॉन्च की Grand i10 NIOS को नए अवतार में,लुक देख Swift bhi शर्मा जाए
  • Egg Omelette छोड़िये सर्दियों में बनाएं ये टेस्टी उत्तपम, खाने के बाद छूटेंगे पसीने, ये रही रेसिपी
  • Heater: कड़कड़ाती ठंड में जून जैसी गर्मी देंगे ये हीटर, बेहद ही कम कीमत में खरीदें



Source link